बॉलीवुड में प्यार और शादी की कोई उम्र नहीं होती कोई एक्टर यहाँ 70 साल की उम्र में दूल्हा बन जाता है कोई चार चार बार शादियां रचा लेता है, फिल्मी गलियारों में इस बार इश्क की गिरफ्तार में वो हसीना हुई है जिनकी उम्र तो 54 की है पर खूबसूरती में आज भी नहीं लड़कियों पर भारी पड़ जाती है. जी हाँ नाइंटीज की फेमस एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के बयान ने गदर मचा दिया है मनीषा ने कहा है कि वो शादी करने के लिए तैयार हैं मनीषा ने हाल ही में बॉलीवुड में कमबैक किया है.
हीरामंडी में लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया इस बीच मनीषा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक गहरा राज़ खोला है हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मनीषा से पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी जिंदगी में पार्टनर की कमी खलती है इस पर मनीषा ने कहा किसने कहा की मेरे पास कोई नहीं है मैं कौन हूँ और कैसी जिंदगी चाहती हूँ इस चीज़ के लिए मैंने शांति बना ली है अगर मेरी जिंदगी में कोई आता है तो मैं उसके लिए किसी भी तरह से समझौता नहीं करना चाहती और ना ही अपनी किसी भी क्वालिटी को जाने देना चाहती हूँ.
- मनीषा कोइराला ने अपनी लव लाइफ के बारे में बताया और 54 साल की उम्र में अपनी शादी के बारे में बताया
- अक्षय कुमार और तब्बू, प्रियदर्शन की Bhooth Bangla में दिखेंगे, साथ में होंगे ये 3 स्पेशल एक्टर्स
- Preity Zinta ने Los Angeles में लगी आग को लेकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया, मंज़र पढ़ रूह कांप जाएगी
कोई अगर मेरी जिंदगी में आता है और साथ चल सकता है तो मैं खुश होंऊँगी लेकिन अभी जो मेरे पास है मैं उसे बदलना नहीं चाहती मनीषा ने इस बयान से साफ कर दिया है की वो अब शादी के लिए तैयार हैं बस उन्हें कोई अच्छा शख्स का अप्रोच करें मनीषा ने ये भी साफ किया है की वो खुद किसी को तलाश करने के लिए नहीं जाएँगी मनीषा नेपाल के एक राजघराने परिवार से आती है उनके दादा नेपाल के प्रधानमंत्री थे.
मनीषा की लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने 19 जून 2010 को नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी शादी काठमांडू में एक पारिवारिक समारोह के दौरान हुई थीं हालांकि 2 साल बाद ही मनीषा और उनके पति का तलाक हो गया इस तलाक के लिए मनीषा ने खुद को जिम्मेदार ठहराया एक इंटरव्यू में मनीषा ने कहा था मैं शादी करना चाहती थी लेकिन जब मैं रिश्ते में आई तो मुझे एहसास हुआ कि मैं इसके लिए नहीं बनी हूँ तलाक के पीछे किसी की गलती नहीं है बल्कि इसके लिए मैं खुद ही जिम्मेदार हूँ.
मनीषा ने साल 1991 में फ़िल्म सौदागर से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था और उनकी ये पहली फ़िल्म सुपरहिट रही इसके बाद मनीषा ने 1942 ए लव स्टोरी, अकेले हम अकेले तुम, खामोशी, मन, कच्चे धागे, दिल और लज्जा जैसी और लज्जा जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया लंबे समय तक मनीषा फिल्मों से गायब रही क्योंकि उन्हें कैंसर हो गया था कैंसर को हरा कर वो फिर लौटी और हीरा मंडी से साबित कर दिया कि बढ़ती उम्र का उन पर कोई असर नहीं है फिलहाल मनीषा के इस बयान ने हलचल मचा दी है.