बेबी जॉन की रिलीज से पहले एटली ने कहा था कि ऐनिमल ने जो रणवीर कपूर के लिए किया वैसा ही कुछ बेबी जॉन वरुण धवन के लिए करेगी, मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ बेबी जॉन ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड पूरा कर लिया है. और कलेक्शन के ऐसे आंकड़े सामने आए हैं जिससे मेकर्स खुश नहीं हैं. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 29 दिसंबर तक फ़िल्म सिर्फ 28.65 करोड़ रूपये की कमा सकी थी बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी ये एक हॉलिडे रिलीज थी और इसके पास कमाई करने के लिए एक लंबा वीकेंड भी था.
लेकिन फ़िल्म को लेकर ऐसी कोई हाइप नहीं बन पाई फिल्म को 11.25 करोड़ रूपये की ओपनिंग मिली थी उसके बाद इसकी कमाई से गिरी और रिकवर करना मुश्किल हो गया बेबी जॉन का कलेक्शन अगर हम समझे तो उसे आंकड़ों में इस तरीके से समझ सकते हैं कि 25 दिसंबर को इसने 11 दिसंबर दो 5 करोड़ रूपये कमाए, 26 दिसंबर को 4.75 करोड़, 27 दिसंबर को 3.65 करोड़, 28 दिसंबर को 4.25 करोड़, 29 दिसंबर को 4.75 करोड़ यानी कुल मिलाकर इसने 28.65 करोड़ रूपये कमाए.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- मेरे हस्बैंड की बीवी मूवी रिव्यू, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह | Mere Husband Ki Biwi Movie Review
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
रिलीज के बाद से ही बेबी जॉन को पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ नहीं मिला उससे भी फ़िल्म को नुकसान हुआ ये विजय की फ़िल्म थेरी का हिंदी लोग लिख रहे हैं की बेबी जॉन ने थेरी के फ्रेम उठाकर इस्तेमाल के लिए ऐसे में जब थेरी कई सारी भाषाओं में इंटरनेट पर उपलब्ध है तो लोग रीमेक देखने में इच्छुक क्यों होंगे. बेबी जॉन को सिर्फ रीमेक होने का ही नुकसान नहीं झेलना पड़ रहा इससे पुष्पा 2 और मार्को से भी टक्कर मिल रही है मार्को एक हाल ही में रिलीज हुई मलयालम फ़िल्म है.
फ़िल्म में ये हिसाब ऐक्शन और खून खच्चर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फ़िल्म की हिंसा देखकर लिखा कि इसे सेंसर बोर्ड ने क्लिअर कैसे कर दिया खैर वर्ड ऑफ माउथ के चलते मार्को की डिमांड बढ़ रही हैं बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो सिनेमाघरों के मालिक बेबी जॉन के शोज़ हटाकर मार्को के शोज़ को बढ़ा रहे हैं इस बारे में बताया गया था गुरुवार यानी 26 दिसंबर को बेबी जॉन की कमाई में बहुत ज्यादा गिरावट देखी गई उस वजह से एग्ज़िबिटर्स के सामने ये साफ हो गया की पिक्चर अब ज्यादा ग्रो नहीं करेगी.
इसी को देखते हुए एग्ज़िबिटर्स ने फैसला किया कि इसके शोज़ को कम किया जाएगा इसकी जगह के मार्को के हिंदी वर्जन को लगाया जायेगा. मार्को को संदीप रेड्डी वांगा की ऐनिमल से भी ज्यादा वाइलेंट फ़िल्म कहा जा रहा है इसी एग्ज़िबिटर्स को उम्मीद है कि मार्को पर अच्छा अट्रेक्शन आ सकता है इसके साथ मुफासा: द लायन किंग को भी जगह दी जा रही है मार्को के कलेक्शन की बात करें तो ये फ़िल्म 35.91 करोड़ रूपये कमा चुकी है बाकी इसके अलावा पुष्पा 2 का कलेक्शन देखें तो ये आंकड़ा 1200 करोड़ रूपये तक पहुँच चुका है.