सलमान खान के घर पर फायरिंग केस का मास्टरमाइंड हुआ अरेस्ट, पुलिस ने निकाली बिश्नोई गैंग की सारी हेकड़ी, यूएस पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉरेंस का भाई अनमोल विश्नोई, अब चैन की सांस ले रहे हैं सलमान के चाहने वाले, जी हाँ लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया से अरेस्ट किया गया है पिछले महीने भारत सरकार ने गैर जमानती धारा के तहत वारंट जारी किया था मामले पर केंद्रीय गृह विभाग या एनआईए अधिकारिक जानकारी दे सकती है.
यह भी पढ़ें: आराध्या के जन्मदिन पर ऐश और अभिषेक हुए एक, दुबारा आयी खुशियां
यह एक्शन मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की ओर से अनमोल बिश्नोई के एक्स्ट्राडिशन की प्रोसेस शुरू किए जाने के ही कुछ सप्ताह बाद हुई है अनमोल विश्नोई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी ह*त्याकां*ड और सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास गैलैक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी के मामले में फरार आरोपी है अनमोल बिश्नोई पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की ओर से दर्ज दो मामलों के अलावा 18 बाकी के आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: गोविंदा की तबियत हुई फिर से नासाज़, चुनावी रैली में एक्टर के सीने में उठा दर्द..अस्पताल में हुए भर्ती
हाल ही में NIA ने अनमोल की गिरफ्तारी में मदद करने वाली जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10 लाख रूपये का इनाम देने की अनाउंसमेंट की थी अनमोल बिश्नोई ने अपराध की दुनिया में अपने भाई लॉरेन्स के नक्शे कदम पर एंट्री ली है अनमोल 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा हुआ था साल 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ़ चार्जशीट दाखिल की थी वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था.
![Mastermind of Salman house firing case arrested Lawrence's brother Anmol Bishnoi caught by US Police Mastermind of Salman house firing case arrested Lawrence's brother Anmol Bishnoi caught by US Police](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/11/Mastermind-of-Salman-house-firing-case-arrested-Lawrences-brother-Anmol-Bishnoi-caught-by-US-Police-300x171.jpg)
अनमोल विश्नोई कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता था और पिछले साल केनिया और इस साल कनाडा में देखा गया था कुल मिलाकर अब इस खबर को सुनकर सलमान के फैंस खुश हो रहे हैं और डिमांड कर रहे हैं की अनमोल विश्नोई को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या ने पति अभिषेक को मारा ताना कह दी ये बात