फैशन फ़िल्म इंडस्ट्री से बहुत बुरी खबर आई है फ़ेमिना मिस इंडिया रिंकी चकमा का 28 साल की उम्र में निधन हो गया है बस्ट कैंसर ने उनकी जान ले ली है और इनकी को 2022 में मैलिग्नैंट फाइल लोड ट्यूमर का पता चला था जिसके बाद उन्होंने इस बिमारी से निपटने के लिए सर्जरी करवाई थी तमाम कोशिशों के बावजूद कैंसर उनके फेफड़ों तक फैल गया और फिर उनके सिर तक जा पहुंचा नतीजा ये हुआ कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया.
58 की उम्र में सिद्धू मूसेवाला की मां हुई प्रेगनेंट, किसके बच्चे की मां बनेगी सिद्धू की मां
3 दिन पहले रिंग की करीबी दोस्त और फ़ेमिना मिस इंडिया 2017 की रनरअप प्रियंका कुमारी ने उनके इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए उनके मेडिकल रिपोर्ट शेयर की थी इस बीच रिंकी का स्वास्थ्य लगातार गिरता गया और कीमोथैरेपी जारी रखना बहुत मुश्किल हो गया 22 फरवरी को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था यहाँ वो वेंटिलेटर कर दी डॉक्टर्स की कोशिश के बावजूद रिंकी को बचाया नहीं जा सका और उन्होंने दम तोड़ दिया.
जानिए पंकज उधास की कुल संपत्ति, बंगला और लक्जरी कारें
रिंकी ने अभी दुनिया भी नहीं देखी थी कि काल के क्रूर हाथों ने उन्हें छीन लिया रिंकी के निधन से उनके फैन्स गमगीन हो गए इतनी कम उम्र में रिंग का जाना उन्हें सदमा दे दिया है फैमिना मिस इंडिया के ऑफिसियल इंस्टा पेज पर रिंकी चकमा के निधन की खबर शेयर करते हुए लिखा गया है गहरे दुख के साथ हमने फ़ेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा 2017 रिंकी चकमा के निधन की खबर शेयर करते हैं एक उल्लेखनीय महिला रिंकी वास्तव में एक ताकत थी.
जो अनुग्रह और वो देश का प्रतीक है उन्होंने 2017 प्रतियोगिता में त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व किया था उन्हें मिस ब्यूटी विधेय पर्पस के खिताब से सम्मानित किया गया था जिन्दादिली और खुशमिजाज रिंकी ने इसी साल 17 जनवरी को अपनी बिमारी को पब्लिक किया था अस्पताल के बेड से रिंकी ने फोटो शेयर की थी उनकी ये तस्वीर देखकर फैन्स का दिल पसीज गया था पोस्ट में रिंकी ने कैंसर से अपनी जंग को बताया था फैन्स उनके लिए दुआएं मांग रहे थे.
नशे में धुत ऐश्वर्या दीपिका संग झूमती आई नज़र, उड़ा बच्चन परिवार का मज़ाक
उनकी ये पोस्ट देखने के बाद लोगों ने उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआ की थ लेकिन लोगो की ये दुआ काम नहीं आई आज की हमारे बीच नहीं रही रिंकी ने कई ब्यूटी प्रेजेंटस में पार्टिसिपेट किया था फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.