भगवान अच्छे लोगों के साथ ही बुरा क्यों करता है हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जिस किसी ने सुना उसके दिल से यही बात नहीं की और ऐसा ही होगा क्योंकि हिना खान बेहद सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं उन्होंने हमेशा अपनी फैमिली को सपोर्ट किया है और फैमिली के लिए जीती आई है वो कम उम्र से काम कर रही थी और जिंदगी की खुशियां अभी शुरू हुई थी कि उससे पहले उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया.
स्टेज 3 कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस हिना खान ने बयां किया अपना दर्द, लिखा-बहुत मुश्किल..
हालांकि हिना खान इस टफ टाइम को भी बहुत स्ट्रोंगली फेस कर रही है और हॉस्पिटल से ही उन्होंने दूसरे कैंसर पीड़ित लोगों को एक स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है लेकिन इसी बीच हिना खान की मदर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसने देखा गया कि हिना खान की मदद फूट फूट कर रो रही हैं उनकी आँखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करके कहा.
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 6
की हिना खान के कैन्सर होने के बाद उनकी मदद खुद को संभाल नहीं पाईं उनकी मदर फूट फूट फूटकर रोईं जिस किसी ने हिना खान की मदर कि सोशल मीडिया पर वीडियो देखी वो और भी इमोशनल हो गया और कहा हिना खान की मदर इस उम्र में अपने आपको कैसे संभालेगी उनका रोना भी जायज है की हिना खान को कैंसर हुआ है वो इस बिमारी से जूझ रही है और माँ को ये सब देखना पड़ रहा है.
हालांकि ये जो विडिओ है ये अभी की नहीं है हिना खान की मदर की ये विडिओ 3 साल पुरानी है ये वीडियो उस वक्त की है जब कोविड में हिना खान के पिता की डेथ हो गई थी और उनकी डेथ के बाद पहली बार जब उनका बर्थडे आया था तो बिना पिता के बिना खान ने पिता के लिए मदर से केक कटवाया था तो केक काटते हुए उनकी माँ को बहुत रोना आया था.
‘हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर, बचने के कितने चांस? कॉम्प्लिकेशंस से ट्रीटमेंट तक
और मदर के हाल को देखकर लोग ये अंदाज़ा लगा रहे हैं कि अभी भी हिना खान के कैंसर की बात सुनकर उनकी मदर की हालत यही रह रही होगी हिना खान और उनके परिवार को भगवान हिम्मत दें इस बिमारी से लड़ने के लिए और इस कठिन समय को फेस करने के लिए फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.