आज हम बात करने वाले हैं श्वेता बच्चन और निखिल नंदा को लेकर कई लोगों को सोचते हैं कि श्वेता और निखिल ने तलाक ले लिया है लेकिन बच्चन परिवार अपने नाम की वजह से अपने इमेज कॉनशियस होने की वजह से श्रेता और निखिल के तलाक को पब्लिकली सामने नहीं लेकर आया लेकिन क्या आपको मालूम है कई लोग नहीं जानते है कि ये तलाक नहीं हुआ सिर्फ सेपरेट रहने की वजह है उनका सेपरेट प्रोफ़ेशन निखिल एक बिज़नेस मैन है और दिल्ली में उनका बिज़नेस है जिसके कारण वो दिल्ली नहीं छोड़ सकते.
गंभीर बीमारी से जूझ रही जया बच्चन को लेकर श्वेता- अभिषेक का छलका दर्द
अरबों का कारोबार है उनका इसलिए वो दिल्ली नहीं छोड़ सकते लेकिन श्वेता के सपने जुड़े हैं मुंबई नगरी से श्वेता मुंबई में ही पली बढ़ी मॉडलिंग करने से लेकर कॉलुमिनिस्ट बनने तक फैशन डिज़ाइनर बनने तक श्वेता के एक प्रोफ़ेशन का हिस्सा है जिसके कारण उन्हें मुंबई नगरी को चुनना पड़ा और ससुराल से दूरी बनानी पड़ी एक सबसे बड़ी दिलचस्प बात आज हम आपको बताएंगे आपको बताना चाहेंगे ये श्वेता बच्चन और निखिल नंदा के अलग होने से जया बच्चन बिल्कुल भी खफा नहीं है.
![Mother Jaya's big decision on Shweta Nanda Bachchan leaving her in-laws' house Mother Jaya's big decision on Shweta Nanda Bachchan leaving her in-laws' house](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/01/Mother-Jayas-big-decision-on-Shweta-Nanda-Bachchan-leaving-her-in-laws-house-300x171.jpg)
वही जया जो की निखिल को श्वेता के लिए चुनने के वक्त अमिताभ की नाराजगी का सामना कर चुकी थीं अमिताभ नाराज थे श्वेता की शादी 21 की उम्र में नहीं करना चाहते थे लेकिन निखिल की काबिलियत में जया का दिल जीता और अपनी बेटी का हाथ दोनों ने निखिल के नाम किया ऐसे में जया बच्चन अपनी बेटी के सपोर्ट में आज भी हैं उनकी बेटी जब मुंबई नगरी में आ गई है तो जया ने अपनी बेटी के सपोर्ट के लिए उन्हें हमेशा आगे बढ़ाना चाहा उनके नॉवलिस्ट बनने पर सबसे ज्यादा खुश जया बच्चन ही रही.
उर्फी की कमाई जान फटी रह जाएंगी आंखें, अंबानी को देती हैं टक्कर
इसीलिए जया बच्चन आज भी बेटी और दामाद की अलग होने पर बेटी के सपोर्ट में खड़ी होती हैं उनके साथ पेरिस तक का ट्रिप में जाने के लिए तैयार होती है क्योंकि बेटी भले ही फिल्मों में ना जुड़ी हों लेकिन नातिन के लॉरियल से जुड़ने से जया बहुत खुश हैं वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिये हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.