रणबीर कपूर और साईं पल्लवी रामायण नाम की फ़िल्म में काम कर रहे हैं दोनों का लुक भी सामने आया था और शूटिंग की पिक्चर्स भी वायरल हुए थे और दोनों के चेहरे पर जो मासूमियत दिखी थी उसे देखकर लोगों ने कहा था कि राम और सीता के रोल में ये दोनों अच्छे लग रहे हैं और लुक को देखकर लगता है कि किरदारों के साथ तो जस्टिस कर रहे हैं.
कंगना रनौत की जीत के तुरंत बाद बॉलीवुड से आई बेहद बड़ी खुशखबरी
हालांकि स्क्रिप्ट किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल थ्रूआउट स्टोरी में किया गया है ये तो फ़िल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा ये फ़िल्म बनती रिलीज होती है इससे पहले ही इस फ़िल्म के अगेन्स्ड बोलने वाले लोग काफी है और उसमें अब सबसे आगे आई है माता सीता का रोल करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया.
बेटे इज़हान की बिगड़ती हालत देख सानिया मिर्ज़ा ने छोड़ा घर
रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का रोल जिस दीपिका चिखलिया ने किया था उन्होंने अब रणबीर और साईं पल्लवी की रामायण पर आपत्ति जताई है उन्होंने कहा है कि उन्हें बार बार रामायण बनाने पर आपत्ति है उनका कहना है कि बार बार धार्मिक ग्रंथ के साथ कितना छेड़छाड़ क्यों करना और दीपिका ने ऐसा इसलिए कहा है.
![Mother Sita of Ramanand Sagar's Ramayana got angry at Ranbir playing the role of Shri Ram Mother Sita of Ramanand Sagar's Ramayana got angry at Ranbir playing the role of Shri Ram](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/Mother-Sita-of-Ramanand-Sagars-Ramayana-got-angry-at-Ranbir-playing-the-role-of-Shri-Ram-300x171.jpg)
क्योंकि उनका कहना है कि जो रामायण उनकी वाली थी वो सही एंगल से बताई गयी नयी नयी रामायण बनाने का मतलब ये है कि डाइरेक्टर अपने ऐंगल से रामायण की कहानी दिखाने की कोशिश करेगा जो उन्हें ठीक नहीं लगता है दीपिका का कहना है कि बार बार रामायण को बनाने की जरूरत नहीं है जहाँ कई लोग दीपिका के इस बात से एग्री कर रहे हैं.
अभिजीत भट्टाचार्य ने अमिताभ-जया पर जमकर साधा निशाना
की बिल्कुल सही बात है रामायण जो एक बार बन गयी वो बन गई और वही कहानी देख सकते हैं लोग वहीं कुछ लोगों का मानना है की रामायण की कहानी को से में रखते हुए नए जेनरेशन के हिसाब से रामायण को बनाना ठीक रहेगा चाहे जो कहानी है वो रामानंद सागर वाली ऐसे की ऐसे उठाकर ले लो लेकिन अगर उसकी लैंग्वेज थोड़ी सिंप्लिफाइ की जाए.
और आज की जेनरेशन को अगर जोड़ना है तो ये करने की बहुत जरूरत है आपको क्या लगता हैं जो रामायण पहले कह दी गयी सालों पहले वो ठीक है या नई रामायण बनाई जाए पूरी सहजता पूर्वक तो उस रामायण का वेलकम हो कमेंट में अपनी राय जरूर शेयर करे बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
कंगना रनौत का हिमाचल में एक नहीं दो-दो बंगले हैं, ऐसा है उनका करोड़ों का पुश्तैनी और नया घर