साल 2025 में कुछ बहुत ही बड़ी फ़िल्में रिलीज होने वाली है ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आई वॉर 2 से लेकर सनी देओल की लाहौर 1947 जैसी बड़ी बजट की फिल्मों का नाम इसमें शामिल हैं अब खबर है कि 2025 में इन बड़ी फिल्मों का एक बहुत बड़ा क्लैश होने जा रहा है चार बड़े सुपर स्टार्स की फ़िल्में एक ही समय पर रिलीज की जा सकती है कौन कौन सी है फ़िल्म में और कब हो सकती है रिलीज, आइए जानते हैं अयान मुखर्जी वॉर 2 को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.
स्पाइ यूनिवर्स की इस फ़िल्म पर बड़ी बारीकी से काम चल रहा है इस साल 14 अगस्त को ये फ़िल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो जानी है मगर ऋतिक और जूनियर एनटीआर की ये फ़िल्म सोलो रिलीज नहीं होने वाली है इसके साथ दो बड़ी फ़िल्में पर्दे पर उतरेगी बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 2025 का अगस्त महीना इन बड़ी फिल्मों के क्लैश का गवाह बनेगा हंगामा नए सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया कि ये सारी फ़िल्म स्वतंत्रता दिवस वाले हफ्ते में एक साथ रिलीज हो सकती है.
- अक्षय कुमार, प्रियदर्शन की Bhooth Bangla का Bhool Bhulaiyaa से तगड़ा कनेक्शन है, जानिए
- अक्षय कुमार की Sky Force के गाने Maaye पर मचा बवाल, मनोज मुंतशिर ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए
- Movie Big Clash: ऋतिक-एनटीआर की War 2, सनी देओल की Lahore 1947, रजनीकांत-आमिर खान की Coolie का भयंकर clash होगा
सोर्स ने बताया लाहौर 1947 भारत के स्वतंत्रता को सेलिब्रेट करने वाली फ़िल्म है इसलिए ऐसे तो 15 अगस्त वाले हफ्ते में ही रिलीज किया जाएगा मेकर्स जल्द ही मैसिव तरीके से इसकी रिलीज डेट अनाउंस करेंगे, सोर्स ने आगे कहा रजनीकांत स्टारर फ़िल्म कुली भी इसी साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर से भी पिक्चर को स्वतंत्रता दिवस के टाइम पर ही रिलीज करने की प्लानिंग की है कमाल की बात ये है की दोनों ही फिल्मों से आमिर खान का एक खास कनेक्शन है.
लाहौर 1947 तो आमिर ने ही प्रोड्यूस की हैं डायरेक्टर हैं राजकुमार संतोषी, बताया जा रहा है कि फ़िल्म में आमिर खान का गेस्ट अपीयरेंस है उधर रजनीकांत की कुली में भी आमिर खान का स्पेशल कमियों है वो छोटा मगर बहुत ज़रूरी रोल निभाने वाले हैं अब सारी ही फिल्मों की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट का इंतजार है वैसे इतना तय है कि अगर ये तीनों फ़िल्में एक साथ रिलीज हुई तो उनकी कमाई पर इसका असर जरूर पड़ेगा.
ऐसा नहीं है कि पहले कभी बड़ी फिल्मों का क्लैश नहीं हुआ हालिया उदाहरण तो सिंघम अगेन और भूलभुलैया 3 का है भले ही दोनों फिल्मों ने अच्छा बिज़नेस किया हो मगर क्लैश की वजह से इनको शो शेरिंग स्क्रीन से लेकर कई मेजर समस्याओं का सामना भी करना पड़ा था जिसकी वजह से इसकी असर पड़ा था इस मामले में अगर कोई और भी खबर आती है तो हम आपको जरूर बताएंगे वैसे आप इन तीनों में से कौन सी फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं.