बिज़नेस मैन अनंत अंबानी और राधिका मोशन की शादी की रस्म शुरू हो गई है समारोह की शुरुआत सामूहिक विवाह से हुई जिसे अंबानी परिवार ने 50 वंचित जोड़ों के लिए आयोजित किया था 3 जुलाई 2024 को गुजराती रस्मों के अनुसार रक्त मामेरू समारोह हुआ और राधिका की ग्रैंड वेडिंग सवारों के लिए अंबानी का मुंबई स्थित निवास एंटीलिया पूरी तरह से सज गया है 3 जुलाई 2024 को कपल ने ममी रूस समारोह मनाया.
कैंसर से तड़पती हिना ख़ान ने आधी रात उठाया ये दर्दभरा कदम
हालांकि समारोह के एक वीडियो में हमें आदिया और मुकेश अंबानी के साथ पोज देते हुए झलक मिली मुकेश अंबानी नन्ही आदिया को गोद में लिए हुए देखे जा सकते हैं छोटी बच्ची ऑरेंज कलर के छोटे घागरे में क्यूट लग रही थी क्लिप्स से सजी दो पिगीटेल और छोटे जूते उनके लुक को पूरा कर रहे थे मुकेश अंबानी ऑरेंज कलर के कुर्ता पजामा सेट में और मैचिंग कोट में काफी अच्छे लग रहे थे.
बिज़नेस टाइकून को नन्ही आदिया के साथ पोज देते हुए और उसके गालों पर तैयार से एक किस करते हुए देखा जा सकता है एंटीलिया के बाहर सभी फोटोग्राफर्स को देखकर छोटी बच्ची हैरान दिखीं फिलहाल आप अनंत और राधिका को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
सोनाक्षी की शादी के 9 दिन बाद पिता शत्रुघ्न के डर से लौट आये बेटे लव-कुश?