मुकेश अंबानी की है दो सगी बहनें लाइमलाइट से रहती है दूर, एक है विधवा तो दूसरी ने की है भाई के दोस्त से शादी नीता की ननदों को कोई नहीं जानता अंबानी परिवार के दोनों बेटों से तो पूरी दुनिया वाकिफ है लेकिन इस परिवार में दो बेटियां भी हैं ये बात बहुत कम लोगों को पता है जी हाँ मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की दो सगी बहनें हैं.
इसलिए बड़े भैया सलमान ख़ान एहसान नहीं लेते अरबाज़ खान
लेकिन उनके बारे में कोई नहीं जानता धीरूभाई अंबानी की चार औलादे दो बेटे और दो बेटियां हुईं दोनों बेटियां दीप्ति अंबानी और नीना अंबानी है ये दोनों मुकेश और अनिल अंबानी के जन्म के बाद पैदा हुई बड़ी बेटी दीप्ति सलगांवकर ने पड़ोस में रहने वाले दत्तराज सलगांवकर से शादी की थी वो अपने परिवार के साथ गोवा में रहती है.
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को बरसाती मेंढक बताकर उड़ाई धज्जियाँ
जब धीरूभाई अंबानी अपने परिवार के साथ 1978 में मुंबई की उषा किरण सोसाइटी में 22वें फ्लोर पर रहते थे उसी समय इसी बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर बिजनेसमैन वासुदेव सलगांवकर का परिवार रहता था अंबानी और उनके परिवार के बीच अच्छे रिश्ते थे वासुदेव सलगांवकर के बेटे दत्तराज मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के अच्छे दोस्त थे.
![Mukesh Ambani has two real sisters, Neena Kothari and Deepti Salgaonkar, who became widows at a young age Mukesh Ambani has two real sisters, Neena Kothari and Deepti Salgaonkar, who became widows at a young age](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Mukesh-Ambani-has-two-real-sisters-Neena-Kothari-and-Deepti-Salgaonkar-who-became-widows-at-a-young-age-300x171.jpg)
उनका घर पर काफी आना जाना होता था इस बीच दत्तराज दीप्ती को अपना दिल दे बैठे और फिर परिवार की रजामंदी से दोनों की शादी हो गयी राज़ और दीप्ति की एक बेटी इशिता कौर बेटा बिक्रम है इशिता की शादी नीरव मोदी के भाई से हुई है वही अंबानी परिवार की सबसे छोटी बेटी का नाम नीना कोठारी है.
जया बच्चन, मौसमी चैटर्जी, करीना, अमीषा और प्रीति ज़िंटा की ताबड़तोड़ लड़ाई
परिवार में सबसे छोटी बहन होने की वजह से उनका बहुत लाड होता है लेकिन उनकी जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी रही हैं नीना कोठारी की शादी 1996 में बिज़नेस मैन भद्रश्याम कोठारी से हुई थी कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद साल 2015 में भद्रश्याम कोठारी का निधन हो गया पति की मौत के बाद नीना पर दुखों का पहाड़ टूटा.
लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी नीना ने साल 2015 में अपनी कंपनी कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की कमान संभाली उन्होंने कंपनी को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाया और नई ऊंचाइयों पर ले गई उन्होंने इस कंपनी को विदेशों तक में फैला दिया नीना के दो बच्चे अर्जुन और नयनतारा है उन्होंने अपनी बेटी की शादी बिड़ला खानदान में की है.
नीना और दीप्ती हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं दोनों बहनें अपने भाई भाभियों के बहुत करीब है लेकिन उन्हें मीडिया में रहना पसंद नहीं है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.