देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और भाईजान सलमान खान की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है यही बड़ी वजह है कि सलमान खान के बर्थडे पर मुकेश अंबानी ने पानी की तरह पैसा बहाया आइये जानते हैं की क्या है इस खबर में सच्चाई, दरअसल सलमान खान मुकेश अंबानी फैमिली के साथ बहुत करीबी रिश्ता है भारत के सबसे रईस शख्स में से एक हर एक इवेंट में भाईजान सलमान खान की मुस्तैदी में जुटे ही रहते हैं वहीं सलमान खान के जन्मदिन पर अंबानी ने उन्हें वेरी स्पेशल गिफ्ट भी दिया.
इस मौके के लिए एशिया के सबसे धनी परिवार ने अपने होम टाउन में एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था इसमें केवल करीबी लोगों को ही बुलाया गया था बता दें कि 26, 27 दिसंबर की दरमियान की रात को बॉलीवुड के दबंग खान का बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ था मुंबई में बहन अर्पिता और भाजी आयत के साथ उन्होंने फैमिली और क्लोज़ फ्रंट के बीच में अपना जन्म दिन को सेलिब्रेट किया था इसी कड़ी में 27 और 28 दिसंबर की दरमियानी रात मुकेश अंबानी ऐंड फैमिली ने सुपर स्टार का बर्थडे सेलिब्रेट किया.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
इस तरह बताया जा रहा है कि अंबानी परिवार ने सलमान खान के जन्मदिन पर पानी की तरह पैसा बहाया, दरअसल अंबानी और खान फैमिली गुजरात के जामनगर में पहुंची थीं और सलमान खान की पूरी फैमिली और दोस्त इस बड़े प्लेन में साथ गए थे. सलमान खान की माँ सलमा और हेलेन उनकी बहन अर्पिता और जीजा भांजे भांजी रितेश देशमुख और जेनेलिया सहित कई सारे फैमिली फ्रेंड इस विमान से मुंबई से जामनगर पहुंचे थे.
और वायरल तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि मुकेश अंबानी ने भाईजान सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेट करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी बताया जाता है की देर रात तक सलमान खान का बर्थडे बेहद जोरदार तरीके से मनाया गया इस मौके पर अंबानी के घर पर शानदार और आकर्षक आतिशबाजी की गई काफी समय तक आसमान रंग बिरंगा रौशनी से नहा गया वहीं अंबानी फैमिली के इस घर के बाहर लिखा गया था हैप्पी बर्थ भाई इसकी कई सारी वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं.
दरअसल गुजरात के जामनगर पहुंचने के बाद पूरी सलमान खान एंड फैमिली का जोरदार तरीके से ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया इवेंट में बर्थडे सेलिब्रेशन के जोरदार इंतजाम किए गए हैं और भाईजान सलमान खान का ये बर्थडे यादगार बनकर रह गया है ऐसे में आप भी समझ सकते हैं की भाईजान सलमान खान के बर्थडे के मौके पर मुकेश अंबानी ने पानी की तरह पैसा बहाया है और भाईजान सलमान खान के साथ उनकी कितनी बड़ी दोस्ती है इस वाक्य से आप अंदाजा लगा सकते हैं.