मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की छोटी बहू रानी और राधिका मर्चेंट के बारे में आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद आपको मालूम ना हो जितने बड़े घराने की राधिका मर्चेंट है उतनी ही ज्यादा वो पारिवारिक है हाल ही में वो तस्वीरें भी सामने आई राधिका की जिसमें वो अपने पिता को देखते ही फूट फूटकर रो पड़ी थी ब्राइडल एंट्री जिनकी काफी रॉयल्टी के साथ हुई.
अभिषेक और ऐश्वर्या का हुआ डिवोर्स, खुद अभिषेक ने किया अनाउंस?
पानी में मोर जैसे रथ में बैठकर ब्राइडल एंट्री करती नजर आई थीं राधिका अनंत के साथ शादी के मंडप पर जाने के लिए मौके पर राधिका मर्चेंट काफी ज्यादा भावुक हुईं जब उनके पिता वीरेन मर्चेंट ने उन्हें देखा कि वो शादी के लिए जा रही हैं अब बेटी पराई धन कहलाएगी राधिका को ऐहसास हुआ बड़े घर में जा रही मुकेश अंबानी की बहू बन रही राधिका अब सिर्फ बेटी नहीं बल्कि किसी की पत्नी किसी की बहू होगी.
![Mukesh Ambani's younger daughter-in-law reached the water crying bitterly Mukesh Ambani's younger daughter-in-law reached the water crying bitterly](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Mukesh-Ambanis-younger-daughter-in-law-reached-the-water-crying-bitterly-300x169.jpg)
जिम्मेदारियों के साथ साथ प्यार तो मिलेगा लेकिन माँ बाप का घर छूट जाएगा माँ बाप का साथ छोड़ जाएगा माँ बाप की लाडली अपनी आँखों के आंसू नहीं रोक पाई फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बुरी खबर! अमिताभ की शादीशुदा बेटी श्वेता बच्चन पर टूटा मुसीबतों का पहाड़