सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है दोनों को गुजरात के भुज्ज से गिरफ्तार किया गया है आज किसी भी वक्त दोनों को मुंबई लाया जा सकता है दोनों आरोपी बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले बताए जा रहे हैं आरोपियों का नाम सागर पाल और विक्की साहब गुट्टा है.
सलमान के घर पर गोलियाँ चलने से ठीक पहले अमिताभ बच्चन ने आधी रात किया ये..
शुरुआती पूछ्ताछ के मुताबिक सागर ने ही सलमान के घर पर फायरिंग की थी पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी लॉरेंस विश्नोई गैंग हैं इन्होंने ही गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी आरोपी विक्की की उम्र जहाँ 25 साल है तो वहीं सगरपाल सिर्फ 21 साल का ही है मुंबई पुलिस की तफ्दीश में यह बात सामने आई है कि सलमान के घर फायरिंग से पहले साजिश रची गई थी.
सलमान के घर के अंदर मिली गलियो को लेकर बाहर मचा महाहड़कंप
सूत्रों के मुताबिक दोनों हमलावर एक महीने से पनवेल में रह रहे थे राधाकृष्ण अपार्टमेंट में आरोपियों ने एक फ्लैट किराये पर लिया था साजिश को अंजाम देने के लिए हमलावारों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की चार बार रेकी की थी इसके बाद दोनों आरोपी विक्की और सागर बाइक पर सवार होकर रविवार को तड़के गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने पहुंचे.
![Mumbai Police Arrest Two Shooters In Salman Khan's House Galaxy Apartment Firing Case Mumbai Police Arrest Two Shooters In Salman Khan's House Galaxy Apartment Firing Case](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Mumbai-Police-Arrest-Two-Shooters-In-Salman-Khans-House-Galaxy-Apartment-Firing-Case-300x171.jpg)
वहाँ चंद सेकंड रुकने के बाद फायरिंग की और फिर फरार हो गए सूत्रों के मुताबिक फायरिंग में इस्तेमाल की गई बाइक रायगढ़ से सेकंड हैंड खरीदी गई थी फायरिंग करने वाले पूरे इलाके से अच्छी तरह वाकिफ थे उन्होंने फरार होने के लिए कई रास्तों का इस्तेमाल किया पुलिस के मुताबिक फायरिंग करने के बाद दोनों माउंट चेरी चर्च और अपनी बाइक यही छोड़ दी.
गैलेक्सी अपार्टमेंट में गोलीबारी के बाद सलमान खान परिवार ने जारी किया पहला आधिकारिक बयान
कुछ दूर पैदल चलें इसके बाद दोनों ने बांद्रा रेलवे स्टेशन से एक ऑटो रिक्शा लिया और बोरवली की ओर जाने वाली ट्रेन में चढ़ गए और फिर सांताक्रूज़ रेलवे स्टेशन पर उतरकर बाहर चले गए पुलिस को ये पूरी जानकारी सीसीटीवी फुटेज से मिली है इन दोनों को पकड़ने के लिए 10 से ज्यादा टीमें लगी हुई थी सलमान का परिवार काफी डरा हुआ था.
लेकिन इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद सबने राहत की सांस ली है अब दोनों को किसी भी वक्त मुंबई लाया जा सकता है इसके बाद सारे राज़ खुलकर सामने आ जाएंगे फिलहाल आप इन आरोपियों को लेकर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
गैलेक्सी अपार्टमेंट के कैमरे में सलमान खान पर हमला करने वाले शूटरों की तस्वीर कैद