बिग बॉस विनर और फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को लेकर बड़ी गुडन्यूज आई है मुनव्वर ने गुपचुप दूसरी शादी रचा ली है मुनव्वर की नई दुल्हन का नाम महेजबीन कोटवाला है वो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं मुनव्वर की दूसरी बीवी की तस्वीरें भी सामने आ गई है इंडियन एक्सप्रेस ने मुनव्वर की शादी को कन्फर्म किया है.
‘राखी सावंत की तबीयत अब कैसी है?, डॉक्टर ने शेयर किया हेल्थ अपडेट
मुनव्वर के एक करीबी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि महेजबीन मेमन परिवार से ताल्लुक रखती हैं वो अग्रिपाड़ा मुंबई सेंट्रल में रहती है हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि है कि ये लव मैरिज है या फिर अरेंज, ये शादी 10 से 12 दिन पहले मुंबई में हुई थी और संडे को आईटीसी होटल में शादी का रिसेप्शन भी रखा गया था.
कैंसर की जाँच के तुरंत बाद राखी सावंत की गंभीर हालत पर डॉक्टर ने तोड़ी चुप्पी
सूत्र ने पुष्टि की है कि शादी में केवल 100 मेहमान ही शामिल हुए थे इस खबर को मीडिया से छिपाकर रखा गया था मुनव्वर की शादी के न्यू सुनकर लोग हैरान रह गए हैं क्योंकि 24 मई को अस्पताल में भर्ती थे दोस्तों ने उनके बीमार होने की जानकारी दी थी एक्ट्रेस हिना खान मुनव्वर की शादी में शामिल हुई थी.
![Munawwar Farooqui secretly got married for the second time Munawwar Farooqui secretly got married for the second time](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Munawwar-Farooqui-secretly-got-married-for-the-second-time-300x171.jpeg)
मुनव्वर की लाइफ हमेशा से कॉन्ट्रोवर्सी में रही हैं उनकी पहली शादी 2017 में हुई थी जिनसे उन्हें एक बेटा भी है साल 2020 में मुनव्वर का तलाक हो गया था बेटे की कस्टडी अभी मुनव्वर के पास है उनकी पहली पत्नी दूसरी बार अपना घर बसा चुकी है मुनब्बर कई लड़कियों को डेट कर चुके हैं बिग बॉस के घर में एक साथ कई लड़कियों से रिश्ता बनाने की वजह से वो एक्सपोज्ड हो गए थे.
प्रेगनेंट दीपिका पादुकोण की मानसिक स्थिति पर हुआ ये गंभीर खुलासा
जिसकी वजह से उनकी खूब थू थू हुई मुनव्वर अंजली अरोड़ा से लेकर नजला शितासी और आयशा खान को डेट कर चुके हैं फ़िलहाल अभी उनकी टीम की तरफ से शादी को लेकर अभी कोई ऑफिशील बयान सामने नहीं आया है फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि मुनव्वर इस खबर की सच्चाई को सामने आकर बताएं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.