ओटीटी प्लैटफॉर्म पर सुपर हिट वेब सिरीज़ मिर्जापुर के सीज़न थ्री को लेकर एक बहुत बुरी खबर आई है कि मुन्नाभाई का किरदार निभाने वाले इस पूरे सीरीज के बेहद पसंदीदा कैरेक्टर फेम दिव्येंदु बुनना भाई फेम दिव्येंदु इस शो के सीज़न थ्री में नजर नहीं आएँगे रिसेंटली एक टॉक शो में उन्होंने इस बारे में बताया कि मुन्नाभाई का किरदार उनके लिए भले ही बहुत सारे स्टारडम लेकर आया.
अमीर खानदान से हैं बोनी कपूर के होने वाले दामाद
लेकिन उनकी जिंदगी में इस कैरेक्टर का बुरा प्रभाव पड़ा और कई तरह के बुरे सब महसूस किए उन्होंने हालात बुरे हालातों से वो गुजरे बहुत ही बुरे हालातों का उन्होंने सामना किया है और उनकी पर्सनैलिटी पर इसका गलत असर पड़ा है और ये उन्होंने कहा है कि अगर बात की जाय तो हमारे मुंबई के रहने वाले जो फैन्स हैं.
![Munna Bhaiya will not be in Mirzapur 3 for this reason Munna Bhaiya will not be in Mirzapur 3 for this reason](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Munna-Bhaiya-will-not-be-in-Mirzapur-3-for-this-reason-300x171.jpg)
मैं उन्हें डिक्लेयर करना चाहूंगा की मैं मिर्जापुर सीज़न 3 का हिस्सा नहीं होंउंगा क्योंकि वाकई में इससे मेरी ज़िंदगी पर गलत असर पड़ रहा है फिलहाल इस खबर पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट में जरूर बताये बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बेटे-बेटी की शादी देखने को तरसे जितेंद्र