बप्पा के रंग में रंगा पूरा खान खानदान, पसलियों का दर्द भुलाकर गणपति भक्ति में डूबे सलमान शाहरुख खान के मन्नत में हुई बप्पा की स्थापना तो बेटे आजाद के साथ आमिर खान ने भी की गणेशा की अराधना, विघ्नहर्ता के लिए अनूठी है शिवभक्त सारा की भक्ति नवाब सैफ के साथ बेगम बेबो भी बप्पा की भक्ति में डूबी, गणेशोत्सव का त्योहार बॉलीवुड में जश्न का जबरदस्त मौका ले कर आता है जब सारे के सारे सितारे काम धाम भुलाकर सिर्फ और सिर्फ भक्ति के रंग में रंगे दिखते हैं.
यह भी पढ़ें: 48 की उम्र में विकास सेठी का हुआ निधन, नींद में ही ली अंतिम सास
खास बात तो यह है कि भक्ति की शक्ति के सामने मजहब का रंग फीका पड़ जाता है इंडस्ट्री में कई सितारे हैं जो धर्म से मुस्लिम हैं लेकिन दिल से गणेशबाग है हर साल की तरह इस साल भी ये गणेश भागते हैं मुस्लिम स्टार्स विघ्नहर्ता की आराधना करते नजर आए आइये जानते है कौन कौन है इस लिस्ट में शामिल सलमान खान खान खानदान का गणेश उत्सव तो पूरे बॉलीवुड में फेमस है बरसों पहले अर्पिता खान ने अपने घर पर गणपति लाने की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें: 12 साल की उम्र में हुआ अराध्या बच्चन को प्यार
और तभी से ये सिलसिला लगातार जारी है इस साल अर्पिता ने पति आयुष के साथ अपने नए घर में बप्पा का वलकम किया था तो पूरा खान खानदान इस मौके पर बेटी के घर में मौजूद रहा डेढ़ दिन तक खान खानदान ने बप्पा की पूजा अर्चना की वहीं रविवार रात सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में डेढ़ दिन के बप्पा का विसर्जन किया गया इस दौरान सलमान खान भी अपनी टूटी पसलियों का दर्द भुलाकर ढोल की ताल पर झूमते दिखे.
![Muslim stars in Ganesh Utsav colored with devotion to Bappa Muslim stars in Ganesh Utsav colored with devotion to Bappa](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Muslim-stars-in-Ganesh-Utsav-colored-with-devotion-to-Bappa-300x171.jpg)
शाहरुख खान पठान शाहरुख खान के घर भी इस साल बप्पा पधारे है मन्नत में शान से विराजे विघ्नहर्ता की झलक खुद किंग खान ने एक तस्वीर शेयर करके दिखाई थी साथ ही साथ किंग खान ने बप्पा से मंगल आशीर्वाद और खूब सारे मोदक की दिमान थी की है बता दें कि हर साल शाहरुख अपने घर में बीवी गौरी और तीनों बच्चों के साथ गणपति का वेलकम करते हैं हाँ वो बात अलग है की इस मौके पर शाहरुख के बंगले में कोई जलसा देखने को नहीं मिलता.
यह भी पढ़ें: 55 साल की भाग्यश्री का दिलकश अन्दाज़ देख मदहोश हुए सब
आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की गणपति भक्ति का नजारा भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला है धर्म के संकोच को भुलाकर आमिर भी विघ्नहर्ता की आराधना करते हैं गणेश चतुर्थी के मौके पर आमिर अपनी बहन निखत के घर पहुंचे आमिर के साथ उनके बेटे आजाद भी मौजूद रहे आजाद और आमिर ने मिलकर पापा की आरती उतारी और पूजा अर्चना भी की बहन के घर गणेश चतुर्थी की पूजा में शामिल हुए आमिर की कई तस्वीरें सामने आई है.
जो खूब वायरल हो रही है और लोगों का ध्यान बटोर रही हैं सैफ अली खान और करीना कपूर खान पटौदी के नवाब सैफ अली खान और उनकी बेगम बेबो भले ही अपने घर गणपति स्थापना ना करते हों लेकिन बप्पा की भक्ति का रंग मिस्टर ऐंड मिसेज खान पर भी खूब चढ़ता है गणेश चतुर्थी के मौके पर सैफ और करीना गणपति दर्शन के लिए अंबानी परिवार के घर एंटीलिया पहुंचे थे इस दौरान का एक इनसाइड वीडियो भी सामने आया है.
यह भी पढ़ें: गणेश उत्सव पर दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के घर आई लक्ष्मी, बेटी के माता-पिता बने बाजीराव-मस्तानी
जिसमें सैफ करीना को बप्पा की पूजा अर्चना करते हुए देखा जा सकता है बेबो और सैफ अपने घर पर हैंड मेड बप्पा की पूजा भी करते है सारा अली खान बप्पा की भक्ति की बात हो तो शिव भक्त सारा भी इस मामले में ज़रा पीछे नहीं है सारा अली खान भी अपने घर गणपति लेकर नहीं आती है लेकिन गणपति दर्शन करना नहीं बोलती बप्पा की पूजा अर्चना कर सारा को भी खूब शांति मिलती है.
सारा गणपति संग अपनी तस्वीरें शेयर करना भी नहीं भूलती हैं गणेश चतुर्थी के मौके पर सारा अपनी फैमिली फ्रेंड निधि दत्ता के घर गणपति दर्शन करने पहुंची थी ओरेंज कलर का सूट पहने सारा बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत दिख रही थी फिलहाल आप इस खबर पर क्या करेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
यह भी पढ़ें: क्या हिना खान को रॉकी जयसवाल ने दे दिया धोखा?