कंगना रनौत के साथ जो थप्पड़ वाला हादसा हुआ एअरपोर्ट पर महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मारा अपनी माँ के अपमान के बदले उन्होंने ऐसा अपना गुस्सा कंगना पर निकाला ये उसका कहना था ऐसे में नाना पाटेकर भी कंगना के मुद्दे पर आवाज उठाते नजर आए हैं उन्होंने कहा इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं थी जानकारी आने के बाद उन्होंने कहा ये बहुत गलत है.
आरती सिंह ने पेरिस में पति को किया लिपकिस, गोविंदा की भांजी पर चढ़ा रोमांस का खुमार
बहुत ही गलत है ऐसा नहीं होना चाहिए था इन सबके बीच कंगना से सोशल मीडिया पर ये फोटो भी शेयर किया जाने पर जिसने वो एमपी बनने के बाद अपनी नयी आईडी दिखा रही है इस पर भी चर्चा हुई जी हाँ नयी आइडेंटिटी के साथ कंगना काफी खुश नजर आई हैं लेकिन यहाँ पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के जो सेलिब्रिटीज़ जो अब तक रिऐक्ट नहीं कर रहे हैं सवाल उन पर भी खड़े हो रहे हैं.
![Nana Patekar's strong reply to Kangana Ranaut's slap Nana Patekar's strong reply to Kangana Ranaut's slap](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/Nana-Patekars-strong-reply-to-Kangana-Ranauts-slap-300x171.jpg)
नाना पाटेकर ने तो रिऐक्ट किया बच्चन परिवार से एक शब्द नहीं सुनने को मिला ना जया ना अमिताभ ने ऐश्वर्या ने अभिषेक आखिर ऐसा क्यों है ये तो भला उन्हें ही पता होगा फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
नशे में पार्टी से निकलते ही लड़खड़ाए इब्राहिम अली खान के कदम, ट्रोलर्स ने साधा सैफ पर निशाना