एक्ट्रेस मॉडल नताशा स्टैनकोविक इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाई हुई हैं नताशा और उनके पति भारतीय क्रिकेट हार्दिक पांड्या के अलग होने की खबर लंबे समय से सुर्खियों में हैं लेकिन कपल नहीं अब तक इस पर चुप्पी साधी हुई है नताशा स्टैनकोविक और हार्दिक पांड्या में से एक किसी ने भी ऑफिशियली ना तो तलाक की खबरों को मना किया है.
कैंसर से तड़पती हिना ख़ान ने आधी रात उठाया ये दर्दभरा कदम
और ना ही हाँ कहाँ है तलाक की खबरों के बीच नताशा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि वो एक मुश्किल परिस्थिति से गुजर रही है इस वीडियो में नताशा कहती हैं मैं कुछ ऐसा पढ़ने के लिए सुपर एक्साइटेड हूँ जिससे मुझे आज सुनने की सबसे ज्यादा जरूरत है इसीलिए मैं अपने साथ कार में बाइबल लेकर आई थी इसे आप सभी को पढ़कर सुनाना चाहती थी.
सोनाक्षी की शादी के 9 दिन बाद पिता शत्रुघ्न के डर से लौट आये बेटे लव-कुश?
नताशा ने आगे कहा बाइबल में लिखा है गॉड है जो तुम्हारे आगे चलता है और तुम्हारी साथ रहेगा वो तुम्हे कभी नहीं छोड़ेगा डरो मत या निराश मत हो जब भी हम किसी खास परिस्थिति से गुजर रहे होते हैं तो हम निराश दुखी और अक्सर खोये खोये हुए से हो जाते है लेकिन ईश्वर आपके साथ हैं नताशा ने कहा ईश्वर इस बात से हैरान नहीं हूँ कि आप अभी किस दौर से गुजर रहे है.
क्योंकि उनके पास जब पहले से ही एक योजना है नताशा की इस वीडियो के बाद से फैन्स को लग रहा है की वो अपनी लाइफ के बारे में ही लोगों को बता रही है फिलहाल इस खबर पर आपको क्या कहना है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
रीना रॉय की बायोलॉजिकल माँ बनाने पर सोनाक्षी सिन्हा का फूटा ग़ुस्सा