इस समय सोशल मीडिया पर सिर्फ नताशा स्टैनकोविक और हार्दिक पांड्या की खबरें सबसे ज्यादा चल रही है खबर ये है की नताशा और हार्दिक तलाक लेने वाले हैं लेकिन ऐसा होगा या नहीं इस पर कपल नहीं कोई भी सफाई नहीं दी तरह से हाल ही में पैप्स ने नताशा से हार्दिक संग तलाक के सवाल पर जिक्र किया.
कैंसर की जाँच के तुरंत बाद राखी सावंत की गंभीर हालत पर डॉक्टर ने तोड़ी चुप्पी
जिस पर नताशा ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जो थोड़ा हैरान करने वाला था नताशा स्टैनकोविक ने जब से इंस्टाग्राम पर अपने नाम के आगे से पांड्या हटाया है तलाक की खबरें तब से ही सुर्खियों में आ चुकी है अब 25 मई को नताशा अपनी किसी दोस्त के साथ एक कॉफी शॉप के बाहर स्पॉट की गईं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा गिरफ्तारी से पहले सिद्धिविनायक मंदिर गए
यहाँ पैप्स ने नताशा से तलाक पर सवाल किया लेकिन उनका रिऐक्शन कैसा था ये आपको जानना जरुरी है जी हाँ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी सामने आई जिसमें कैप्शन में लिखा है नताशा का तलाक की अफवाह पर रिस्पॉन्स इस वायरल वीडियो में आप देख सकते थे की नताशा अपने एक्स दोस्त यानी की एक दोस्त है.
![Natasha Stankovic reacted to the question of divorce with Hardik Pandya Natasha Stankovic reacted to the question of divorce with Hardik Pandya](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Natasha-Stankovic-reacted-to-the-question-of-divorce-with-Hardik-Pandya-300x171.jpg)
और उनके साथ वो कॉफी शॉप के बाहर स्पॉट हुई पैप्स ने उनके तलाक पर सवाल किया उनसे पूछा गया की निदेशक क्या आप अपनी तलाक की अफवाहों पर कुछ कहना चाहेंगे तो इस पर नताशा सवाल को कुछ अच्छे से सुनती तो है लेकिन सिर्फ मुस्कुराते हुए कहती है थैंक यू वेरी मच और फिर आगे बढ़ जाती है.
निधन के तुरंत बाद Jr अमिताभ बच्चन को लेकर हुआ ये दर्दभरा खुलासा
तो पैप्स उनसे मैम मैम कहते रह जाते हैं और नताशा कार में बैठकर चली जाती है बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा को भी काफी सालों से दूसरे के साथ है नताशा शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी और फिर 2020 में उन्होंने शादी कर ली उनका एक बेटा है अगस्त्य पांड्या नताशा और हार्दिक ने फरवरी 2023 में दोबारा जयपुर में शादी की.
और वो शादी काफी सुर्खियों में रही लेकिन अब ये कपल अलग हो रहा है या नहीं इसके बारे में जानने के लिए आपको थोडा इंतज़ार करना होगा फिलहाल अब इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कॉमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
43 की उम्र में जूही परमार ढूंढ रही हैं नया साथी