अभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों के बीच मुंबई की सड़कों पर घूमती दिखीं निमृत गुरु नानक जयंती के मौके पर पहुंची गुरु द्वारे पंजाबी सोचने लगी खूबसूरत, पैप्स को देखते ही करवा दिया खामोश वायरल हुए वीडियो को देख डॉलर्स ने लगा दी है एक्ट्रेस की क्लास, बीते कुछ दिनों से ट्रोलिंग झेल रही निमृत कौर आज गुरु नानक जयंती के मौके पर एक बार फिर सोशल मीडिया पर हेट कॉमेंट्स का शिकार हो रही है.
यह भी पढ़ें: अमीषा पटेल को हुआ करोड़पति बिजनेसमैन से प्यार, कौन हैं निर्वाण बिरला?
जैसा कि सब जानते हैं कि बीते साल से ही अमिताभ बच्चन के बेटे बहू अभिषेक और ऐश्वर्या के अलगाव की खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है वहीं बीते महीने इस विवाद में अभिषेक की को एक्ट्रेस रहीं निमृत कौर का नाम भी घसीट लिया गया था जब सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने ये दावा किया कि अभी ऐश के अलग होने की वजह निमृत कौर ही हैं जिनके साथ दसवीं के सेट पर अभिषेक का अफेयर शुरू हो गया था.
यह भी पढ़ें: दूसरी बार मां बनीं सपना चौधरी, बेबी के जन्म से घर में गूंजी किलकारियाँ?
अब इस दावे में कोई सच्चाई है भी या नहीं ये तो हम नहीं कह सकते हैं लेकिन हाँ ये खबर वायरल होने के बाद से ही निमृत चौतरफा ट्रोलिंग झेल रही है और अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही होता हुआ नजर आया जब आज गुरु नानक जयंती के मौके पर निमृत मत्था टेकने मुंबई के गुरूद्वारे पहुंची निमृत को देख वहाँ मौजूद पेपराजी शोर मचाने लगी और एक्ट्रेस को पोज़ देने के लिए कहने लगे हालाँकि इस दौरान निम्रत बार बार पैपराजी को बोल रही थी की वो अभी प्रसाद लेकर आ रही है.
![Nimrit Kaur reached Gurudwara amid news of affair with Abhishek Bachchan, got paps silenced Nimrit Kaur reached Gurudwara amid news of affair with Abhishek Bachchan, got paps silenced](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/11/Nimrit-Kaur-reached-Gurudwara-amid-news-of-affair-with-Abhishek-Bachchan-got-paps-silenced-300x171.jpg)
लेकिन पैप्स ने उनकी एक न सुनी और जमकर शोर मचाने लगे जिसके चलते एक्ट्रेस को मजबूर होकर हाथ के इशारे से उन्हें खामोश रहने के लिए कहना पड़ा पेप्स को खामोश करने का यही विडिओ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे देख ऐश्वर्या के फैन्स निमृत कौर को एक बार फिर पूरी तरह से टोल भी कर रहे हैं एक शख्स ने लिखा है पब्लिसिटी स्टंट है तो एक दूसरे यूजर ने लिख दिया.
यह भी पढ़ें: 44 की करीना कपूर ने बढ़ाया तापमान, कियारा-सुहाना में छिड़ी फैशन की जंग
ऐश्वर्या का पति खा गयी अब प्रसाद भी चाहिए नौटंकी को, तो एक और नहीं लिखा है उन्होंने खुद पेपराजी को रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया और फिर खुद भाव खा रही है फिर ये ऐश अभी को अपने फायदे के लिए भुना रही है हालांकि इस तरह की ट्रोलिंग से निमृत कौर पूरी तरह से बेअसर दिख रही है एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ऐक्टिव है और फैन्स को अपनी अपडेट्स भी देती रहती है बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज को भी शेयर किया था.
तो वहीं हाल ही में निमरत ने एक इंटरव्यू भी दिया था जिसमें उन्होंने खुद को सिंगल बताया भले ही निमृत ने खुद को सिंगल बताकर ऐश्वर्या अभिषेक के अलगाव की खबरों से उठे विवादों से पल्ला झाड़ने की कोशिश की हो लेकिन सोशल मीडिया ट्रोलर्स निम्रत का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं नेटीजन्स लगातार एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल करने में लगे हुए हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: डांसर सपना चौधरी ने नहीं लिए पति वीर साहू संग 7 फेरे, बेटी की शादी पर मां ने किया खुलासा