सोशल मीडिया के दौर में लोगों को कई सारी जानकारी घर बैठे बैठे मिल जाती है, लेकिन इस दौर में लोगों को कई गलत जानकारियां भी मिल जाती है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जो बॉलीवुड के फैन्स के लिए चौंकाने वाला था. दरअसल विडिओ भी एक लड़की बंजी जंपिंग करते नजर आती है जो घने जंगलों में कहीं जाकर गिर जाती है या यूं कहें कि दिखना बंद हो जाती है इस वीडियो को लेकर अब दावा किया गया है कि जिस महिला के साथ ये हादसा हुआ वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस नोरा फतेही है.
इसके बाद ही नोरा फतेही के निधन की खबरों ने तूल पकड़ ली, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को फतेही के निधन के साथ जोड़ दिया गया है. एक्ट्रेस नोरा फतेही 6 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाती हैं दावा किया गया के जन्मदिन उन्होंने ऐडवेंचर करने की ठानी और फिर हादसा हुआ. वीडियो में बंजी जंपिंग के दौरान एक महिला जो जंगल में गिरी है जिसके चिल्लाने की आवाज आती है जंगल उनकी आवाज से गूंज उठता है.
- ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने पे विरोध करने वाली हेमांगी सखी पे हुआ हमला
- संजय दत्त को इस फीमेल फैन ने दिए 72 करोड़ रुपये, मरने से पहले सारी सपत्ति की नाम!
- भारती सिंह ने महाकुंभ पर दिया विवादित बयान? ट्रोलर्स ने कहा- भड़काओ मत !
और तेजी से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं लेकिन अब इस वीडियो पर एक नया खुलासा हुआ खबरों में मिली जानकारी के अनुसार दावा किया गया कि वायरल वीडियो पुराना है इसमें जो महिला नजर आ रही है वो नोरा फतेही नहीं है बल्कि कोई और है वहीं 1 दिन पहले ही नोरा फतेही ने इंस्टा पर अपना वीडियो शेयर किया था और इस वीडियो में एक्ट्रेस ने एक नए गाने स्नैक को मिल रहे प्यार पर रिऐक्ट करती नजर आईं.
बता दें कि फैन्स भी नोरा फतेही की इस विडियो पर रिऐक्ट कर रहे हैं फैन्स का ऐसा मानना है कि ये वायरल विडियो नोरा फतेही का नही है. एक शख्स ने वीडियो की चुटकी लेते हुए लिखा कि क्या नोरा को पता है की वो मर गई है, एक दूसरे शख्स से लिखा आप लोग फेक न्यूज़ क्यों फैला रहे हैं तो इस तरह से नोरा फतेही केनिधन को लेकर फेक न्यूज़ वायरल की गई खबर फिलहाल आप इस पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.