जैसा कि आप सबको पता ही है कि अनंत अंबानी बहुत ही बड़े वाइल्ड लाइफ लवर हैं उन्हें जानवरों से बचपन से ही बहुत प्यार रहा है इसलिए उनके परिवार में उनके माँ बाप और देश ही नहीं दुनिया के सबसे अमीरों में शामिल मुकेश और नीता ने हमेंशा ख्याल रखा की उनके छोटे बेटे अनंत को जानवर से छोड़ कर रखा जाए और उनके हर खुशी का ख्याल रखा जाय.
कैंसर से तड़पती हिना ख़ान ने आधी रात उठाया ये दर्दभरा कदम
रिहान अनंत और राधिका के नए प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान भी स्टेज से लेकर इवेंट के दौरान पूरे आशियाने को यानि की मुंबई ही नहीं देश और एशिया के सबसे खूबसूरत बंगले एंटीलिया को ऐसे सजाया गया मानो उसे भी वाइल्ड लाइफ से इन्स्पाइअर्ड करके सजाया गया हो ग्रीनरी से सजाया गया है और एंटीलिया इससे खूबसूरत इससे पहले आज तक नजर नहीं आया.
स्वर्ग की तरह नजर आने वाला एंटीलिया का आउटर और इनसाइड लुक आप देखेंगे 1,00,00,000 करोड़ों रुपए इस पूरे इवेंट में खर्च हुए और करोड़ों करोड़ों की लागत स्पेशली डेकोरेशन में लगाई गई है इसका नजारा सभी ने लिया है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट से जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
सोनाक्षी की शादी के 9 दिन बाद पिता शत्रुघ्न के डर से लौट आये बेटे लव-कुश?