टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम सृष्टि रोड़े को अचानक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है हॉस्पिटल से उनकी कुछ फोटोज सामने आई हैं जिनमें उन्हें बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है उनके चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है और वो सांस लेने की कोशिश कर रही है उनके चारों तरफ कई मशीनें लगी हैं जिससे उनकी मॉनीटरिंग की जा रही है कुछ मशीनें उनकी बॉडी पर भी चिपकाई गई है सृष्टि की हालत बेहद गंभीर लग रही है उनकी कुछ पिक्चर्स को देखकर फैन्स चौक गये हैं.
सृष्टि ने एक पोस्ट लिखकर बताया है कि आखिर उनके साथ क्या हुआ है सृष्टि ने लिखा है मैं आपके साथ कुछ रियल शेयर करना चाहती हूँ मैं यूरोप की शानदार जर्नी के कुछ पलों को शेयर कर रही हूँ लेकिन कहानी का एक हिस्सा ये भी है जिसे मैंने शेयर नहीं किया कुछ बहुत मुश्किल एमस्टर डैम में रहते हुए मुझे निमोनिया हो गया जिससे मैं गंभीर बीमार पड़ गई मेरा ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर गया और मैं अस्पताल में थी मैं बहुत स्ट्रगल कर रही थी डर था कि क्या मैं घर पहुँच पाऊंगी.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- मेरे हस्बैंड की बीवी मूवी रिव्यू, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह | Mere Husband Ki Biwi Movie Review
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
मेरी हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि घर पहुंचने से पहले मेरा वीज़ा एक्सपाइर हो गया हालांकि अब मैं मुंबई आ गई हूँ लेकिन रिकवरी मोड में हूँ सृष्टि ने आगे बताया कि फिलहाल वो ठीक है लेकिन कमजोरी महसूस कर रही है 33 साल की सृष्टि जानी मानी टीवी एक्ट्रेस हैं सृष्टि ने साल 2008 में टीवी शोज़ फिर कोई है से अपने करियर की शुरुआत की थी उसके बाद वो बैरी पिया, ये इश्क हाए, सरस्वती चंद, इश्कबाज़ और बिग बॉस के 12वें सीज़न का हिस्सा भी नहीं फिलहाल सृष्टि लंबे समय से टीवी से दूर हैं फैंस सृष्टि के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.