बॉलीवुड के एवरग्रीन ब्यूटी रेखा के बदनसीबी आपको भी रुला देगी आज एक ऐसा सच हम आपको बताने जा रहे हैं रेखा की जिंदगी का जिससे उन्होंने पर्दा उठाकर सबको रुलाया रेखा ने बताया था वो अपनी जिंदगी में पिता का मतलब ही नहीं जानती हाँ कई बार पिता को उन्होंने मिस किया शायद लेकिन जब उन्हें पिता का प्यार ही नहीं मिला जब उनकी जिंदगी में पिता थे ही नहीं कभी.
यह भी पढ़ें: रुला देगी रतन टाटा की अधूरी रही ये अंतिम इच्छा
कभी उनके पिता ने एहसास से नहीं दिलाया उन्हें की वो उनकी बेटी है तो भला वो कैसे समझे जी हाँ उन्होंने कहा मुझे पता ही नहीं था बेटा क्या होता है मैं कभी नहीं जान पाई पिता शब्द का मतलब क्या होता है मैंने भी कभी अप्रोच नहीं किया मैंने कभी मौका पाया ही नहीं अपने पिता को अप्रोच करने के लिए वो सिर्फ बच्चों को छोड़ कर चले जाते थे मुझे नहीं लगता उन्होंने कभी मेरी तरफ नजर दौड़ाया भी था.
![Old Rekha turned out to be so unlucky, dark secrets of the family revealed Old Rekha turned out to be so unlucky, dark secrets of the family revealed](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Old-Rekha-turned-out-to-be-so-unlucky-dark-secrets-of-the-family-revealed-300x171.jpg)
मुझे नहीं लगता उन्होंने कभी मुझे देखा भी था पिता की तरह देखना ही मेरे लिए काफी था ये बहुत ही तकलीफ देय बात रेखा ने कही थी उन्होंने कहा जब वो बच्ची थी उन्होंने छोड़ दिया था घर, मुझे याद भी नहीं है हमें ऐसे इंप्रेशन्स नहीं मिले फैमिली वाले जिस कारण मैं उन्हें याद नहीं कर पाती फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: रतन टाटा के निधन से मुकेश अंबानी पर टूटा दुखों का पहाड़