जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की वॉर 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है फ़िल्म की शूटिंग लगभग पूरी कर ली गई है. जूनियर एनटीआर इसी फ़िल्म से बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाले हैं. अब उनके किरदार को लेकर इंटरनेट पर तरह तरह की बात चल रही है, बताया जा रहा है की मूवी में वो एक साउथ इंडियन रॉ एजेंट के रोल में होंगे जो ऋतिक के साथ उनके मिशन पर काम करेगी. क्या होगा उनका रोल क्या है लेटेस्ट अपडेट आइये बताते हैं.
बॉक्स ऑफिस बॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर एनटीआर वॉर 2 में साउथ इंडियन रॉ एजेंट होंगे जिनके किरदार का नाम होगा वीरेंद्र रघुनाथ, मेकर्स ऐक्शन थ्रिलर इस फ़िल्म एक जूनियर एनटीआर के किरदार के माध्यम से साउथ की जनता को टारगेट करना चाहते हैं जूनियर एनटीआर का किरदार हाई ऑक्टेन ऐक्शन सीन्स करता दिखाई देगा, वहीं ऋतिक रोशन का किरदार मेजर कबीर धालीवाल का होगा जिनके कई फाइट सीक्वेंस जूनियर एनटीआर के किरदार के साथ होंगे.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
बीते दिनों दैनिक भास्कर में एक रिपोर्ट छापी जिसमें बताया गया था कि फ़िल्म के एक फाईट सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने करीब 25 करोड़ रूपये खर्च किए मेकर्स ने उस सिंगल सीन की शूटिंग एक या दो नहीं बल्कि हफ्ते भर तक की थी, उस पर तकरीबन 100 घंटे तक काम किया गया फेस ऑफ की शूटिंग के दौरान दर्जनों बाइक सवार स्टंट करते दिखेंगे, एक खास जगह का सेट भी क्रिएट किया गया है इसी सेटअप को तैयार करने के लिए तकरीबन 25 करोड़ रूपये खर्च किए गए है, मेकर्स के वॉर 2 के क्लाइमैक्स को डिजाइन करने के लिए हॉलीवुड से टॉप स्टंट डायरेक्टर्स को बुलाया है.
कोई तीन लोगों की टीम थी इसमें स्पीरो वेनम रेजाटो सीयूओ और सुनील रोड्रिगेज के नाम शुमार है स्पीरो वेनम और द फेट ऑफ द फ्यूरियस जैसे धाँसू फिल्मों को डिजाइन कर चुके हैं सीय को एवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रॉन और स्नो पियर्सर के लिए जाना जाता है वहीं सुनील रोड्रिगेज ने शाहरुख खान की जवान और पठान का ऐक्शन तैयार किया था बाकी इतनी सारी मेहनत के बाद ये फ़िल्म पर्दे पर कैसे उतर कर आती है लोगों को कैसी लगती है ये तो इसकी रिलीज के बाद ही पता चलेगा इससे इस साल अगस्त में रिलीज किया जा सकता है.