फ़िल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने बीती रात यानी कि 26 अक्टूबर को अपने घर पर एक शानदार दिवाली पार्टी रखी थी जिसमें बी टाउन के कई बड़े सेलिब्रिटीज शामिल हुए इनके विडीओ और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है वहीं इस वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रही है जिससे ओरी ने शेयर किया है हो रही है ओरी इसमें सोनाली बेंद्रे के साथ नजर आ रहे हैं दरअसल ओरी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं.
यह भी पढ़ें: सनी देओल को आयी पिता धर्मेंद्र की याद सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
हाल ही में वो रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पहुंचे जहाँ से उन्होंने अब सोनाली बेंद्रे के साथ एक वीडियो शेयर किया इस वायरल वीडियो में दोनों ने हिंदी सिनेमा के एक देखकर जाकर इस पर निशाना साधा दरअसल ओरी ने दो वीडियो का एक गोला शेयर किया जिसमें की एक में वो सोनाली के साथ दिखाई दिए तो वहीं दूसरे वीडियो में थोड़ी पुरानी है जो की एक बॉलीवुड फंक्शन की है इसमें जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ शामिल हुईं.
यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों पर लगा विराम! मिल गया प्यार का बड़ा सबूत
वहीं जब दोनों पेपराजी को पोज़ दें रही थी तभी वहाँ सोनाली बेंद्रे की एंट्री होती है जिन्हें देख श्वेता साथ में पोज देने का इशारा करती है और सोनाली भी श्वेता के कहने पर आ जाती है लेकिन जैसे ही सोनाली श्वेता के पास जाती है जया बच्चन एकदम झल्ला जाती है और वहाँ से निकल जाती है इसके लिए वो काफी ट्रोल भी हुईं अब इसी मोमेंट को ओरी और सोनाली ने रीक्रिएट किया इस लेटेस्ट वीडियो में ओरी ने जया बच्चन को कॉपी किया.
![Orry and Sonali Bendre made fun of Jaya Bachchan Orry and Sonali Bendre made fun of Jaya Bachchan](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Orry-and-Sonali-Bendre-made-fun-of-Jaya-Bachchan-300x171.jpg)
फिर जैसे ही उनके पास आती है तो ओरी जया की तरह ही वहाँ से निकल जाते हैं इस वीडियो को शेयर करते हुए ओरी ने लिखा सोशल इवेंट में हमेशा मेरा मूड ओरी के इस वायरल विडियो पर अब यूजर्स तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और कह रहे हैं जया जी कभी तुम्हें माफ़ नहीं करेंगी वहीं कुछ सेलेब्रिटीज ने भी इस पर कमेंट करके इसे फनी बताया फिलहाल इस पर आपकी क्या कुछ राय हैं आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र ने क्यों उठाया बेटे सनी के खिलाफ ये सख्त कदम