बीते दिन पंकज उधास का निधन हो गया लीजेंड्री सिंगर पंकज उधास के निधन के बाद आज उनके अंतिम संस्कार का दिन है जहाँ 3 से 5 बजे के करीब हिंदू रीती रिवाजों में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा इसी बीच में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है जो की यह उनके घर से जुड़ी हुई हैं जहाँ वो घर पर अंतिम दर्शन के लिए लाये गए है.
सलमान के ससुर बनेंगे शक्ति कपूर, 59 के सलमान चढ़ेंगे घोड़ी
बता दें कि पंकज उधास को उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया है जहाँ पर तमाम बॉलीवुड के सितारे म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग पहुँच रहे हैं बताते चलें की पंकज उधास के निधन के बाद उनकी बेटी रीवा की पहली झलक भी सामने आई है जहाँ पर उनकी बेटी रीवा का भी हाल बुरा नजर आया.
![Pankaj Udhas' mortal remains reached home, his family members were in bad shape Pankaj Udhas' mortal remains reached home, his family members were in bad shape](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/02/Pankaj-Udhas-mortal-remains-reached-home-his-family-members-were-in-bad-shape-300x171.jpg)
पंकज उधास के निधन के बाद उन्हीं उनके बंगले में ले आया गया है जहाँ उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जमावड़ा धीरे धीरे लगना शुरू हो चुका है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पंकज उधास के बंगले पर लोग अब आना शुरू कर रहे हैं परिवार के लोग साथ ही बॉलीवुड से भी कई नामचीन लोग इस आखिरी समय में आएँगे.
बुढ़ापे में अमिताभ ने छोड़ा घर, जलसा से उठा अमिताभ का हाथ
आखिरी वक्त में जब वो उन्हें सिंगर को फिदा देना होगा और यहाँ तमाम लोग जल्द से जल्द उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचना शुरू कर चुके हैं वैसे आप इस फ़िल्म के लिए कितने एक्साइटेड है हमें कमेंट करके जरूर बतायें बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.