फ़िल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट जब रिलीज हुई थी तो दर्शकों ने इसे काफी ज्यादा पसंद किया था और अब इसकी निर्देशक पायल कपाड़िया लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस फ़िल्म के रिलीज के बाद ही पायल कपाड़िया की झोली में कई अवार्ड्स आ चुके हैं और हाल ही में उन्हें 82वें में गोल्डेन ग्लोब अवार्ड्स के लिए भी फ़िल्म को नामांकित किया गया था हालांकि पायल की इस मूवी ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट को खिताब जीतने में सफलता नहीं मिली थी लेकिन इस मूवी को एक और प्रतिष्ठित अवार्ड देने के लिए नॉमिनेट किया गया है.
फ़िल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइफ का जादू देश से लेकर विदेशों में चला और अब इस फ़िल्म को बनाने के लिए पायल की भी काफी तारीफ की जा रही है इसी बीच अब डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका यानी डीजीए ने अपने आगामी अवार्ड 2025 की लिस्ट में इस फ़िल्म को शामिल किया है.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
पायल कपाड़िया को इस अवॉर्ड के किया गया नामांकित
रिपोर्ट के मुताबिक पायल कपाड़िया को उनकी चर्चित फ़िल्म ऑल वी इमेज इन एज लाइट के निर्देशन के लिए नामांकन मिला है डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका में डायरेक्टर पायल के नामांकन मिलने की खबर तब आई जब वह गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड बेस्ट डायरेक्टर मोशन पिक्चर्स श्रेणी में अवॉर्ड जीतने से पीछे रह गयी.
पायल कपाड़िया का मुकाबला किससे होगा
फ़िल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट के निर्देशन के लिए पायल कपाड़िया को नॉमिनेट किया गया है वहीं इसके अलावा इस श्रेणी में अन्य निर्देशकों को भी नॉमिनेट किया गया है इस कैटेगरी में उन्हें टक्कर देते हुए ‘माई ओल्ड ऐस’ के लिए मेगन पार्क, ‘अमांडा’ के लिए हाफडान उल्मन टांडेल, ‘निकेल बॉयज’ के लिए रेमेल रॉस और ‘डिडी’ के लिए सीन वांग भी नामांकित किए गए है.