क्या सैफ अली खान पर हमले के स्क्रिप्ट लिखी गई, क्या 16 जनवरी की रात को जो हुआ उसके पीछे कोई गहरा राज़ है जिसे सैफ और करीना मिलकर छिपा रहे हैं. सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मुंबई पुलिस ने गुरुवार को सैफ अली खान का बयान दर्ज किया, इससे पहले करीना कपूर मुंबई पुलिस के पास अपना बयान दर्ज करा चुकी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान और करीना के पुलिस बयानों में फर्क है.
सैफ को 21 जनवरी को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई जिसके बाद पुलिस उनका बयान दर्ज करने के लिए उनके घर पहुंची थी, सैफ ने मुंबई पुलिस को बताया कि 16 जनवरी की रात को उनके घर पर क्या हुआ था. सैफ का ये बयान सुनकर पुलिस कन्फ्यूज हो गई है, क्योंकि उनके दावे उनकी पत्नी करीना की बातों से नहीं मिलते जो खुद घटना वाली रात घर में मौजूद थीं, कहा जा रहा है कि सैफ और करीना के बयान में अंतर आ रहा है.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
सैफ ने चाकू हमले को लेकर बयान में बताया कि वो 11वीं मंजिल पर थे 16 जनवरी की रात उनके बेटे जेह अली खान की नैनी अलियामा फिलिप की चीखने की आवाज आई जिसे सुनकर वो और करीना भागे भागे अपने बेटे के कमरे में गए, जबकि करीना ने अपने बयान में कहा था कि सिर्फ सैफ ही उनके बेटे जहांगीर के कमरे में गये थे, इस बीच पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद की फोरेंसिक जांच को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है.
16 जनवरी की रात सैफ पर हमला करने वाला शख्स भी घायल हो गया था उसके खून के छींटे सैफ के शर्ट पर पड़ गए थे, अब पुलिस इन खून के छींटों के सैंपल को शरीफुल के खून से मिलाएगी ताकि ये साबित हो सके कि हमलावर शरीफुल था या कोई और, क्योंकि बार बार ये कहा जा रहा है कि पुलिस ने जिंस आरोपी को पकड़ा है उसकी शक्ल सीसीटीवी वाले हमलावर से नहीं मिल रही. आरोपी के पिता का कहना है की उसके बेटे को फंसाया गया है.
वो मदद के लिए बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय और भारतीय उच्चायोग से संपर्क करेंगे उनका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा शख्स उनका बेटा नहीं है पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को कुछ समानताओं के आधार पर गिरफ्तार किया गया है और मामले में फंसाया जा रहा है पुलिस के लिए ये केस टेडी खीर बनता जा रहा है फिलहाल आपका क्या कहना हैं इस पर अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं.