एकता कपूर के लिए आज का दिन मुसीबतों का पहाड़ लेकर आया है. अदालत ने उनके खिलाफ़ जांच के आदेश दे दिए हैं, इस मामले में एकता के पिता और ऐक्टर जितेंद्र और उनकी पत्नी शोभा कपूर के खिलाफ़ भी जांच का आदेश मिल गया है. इस मामले में हिन्दुस्तानी भाव को बड़ी जीत मिली है. दरअसल, हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर के खिलाफ़ सनसनीखेज आरोप लगाया था. हिंदुस्तानी भाऊ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एकता कपूर ने अपनी वेबसीरीज में भारतीय सैनिकों का अपमान किया है.
हिंदुस्तानी भाऊ ने अपनी शिकायत में एकता के साथ उनके प्लैटफॉर्म आल्ट बालाजी जितेंद्र और शोभा कपूर के खिलाफ़ भी शिकायत की थी, इस शिकायत में उन्होंने दावा किया की एकता कपूर के शो के एक एपिसोड में एक मिलिटरी ऑफिसर को अवैध गलत संबंध में शामिल दिखाया गया, अब इस मामले पर मुंबई की बांद्रा मजिस्ट्रेट ने जांच करने के आदेश दिए हैं. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पुलिस को 9 मई तक इस मामले में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें: छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 4
एकता कपूर के आल्ट बालाजी पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने कई बार आल्ट बालाजी के कंटेंट को लेकर एकता कपूर को घेरा है. हिंदुस्तानी भाऊ इस मामले पर 2020 से लगे हुए थे, एकता कपूर अपनी अडल्ट वेब सीरीज गंदी बात को लेकर भी फंस चुकी हैं. पुलिस ने इस मामले में उनके और उनकी माँ शोभा कपूर के खिलाफ़ पॉक्सो ऐक्ट में मामला दर्ज किया था की एक रिपोर्ट के मुताबिक एकता कपूर पर कुछ मेल मॉडल से भी कास्टिंग काउच जैसे आरोप लगाए थे.