एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो के घर पर चोरी हो गई है चोर ने उनके घर से डायमंड नेकलेस कैश और डॉलर चुरा लिए हैं मुंबई के खार इलाके में पूनम का घर है और चोर ने यहीं से हाथ साफ कर लिया है पुलिस ने चोरी करने वालों को गिरफ्तार भी कर लिया है चोर का नाम समीर अंसारी है पूनम के घर से लगभग ₹1,00,000 का डायमंड नेकलेस ₹35,000 कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर की चोरी हो गई थी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूनम के घर में पेंटिंग का काम चल रहा था.
28 दिसंबर से 5 जनवरी तक चोर इसी फ्लैट में पेंटिंग का काम कर रहा था इसी दौरान चोर समीर ने मौके का फायदा उठाया और अलमारी खुली देखकर वहाँ से कीमती सामान चुरा लिया पूनम ज्यादातर अपने जुहू वाले घर में रहती है, उनका बेटा ही इस घर में रहता है कभी कभी वो अपने बेटे के घर पर आ जाती है सामने आया है की आरोपी समीर ने कैश चुराया और उसे पार्टी पर खर्च भी कर दिया.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
पूनम के बेटे अनमोल जब दुबई से लौटे तो उन्हें कुछ सामान गायब मिला अनमोल ले तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में की और तब जाकर अंसारी के घर में डाका डालने की बात सामने आई इससे पहले सलमान खान की बहन अर्पिता के घर से भी डायमंड की जूलरी चोरी हुई थी और चुराने वाला उन्हीं का नौकर निकला था वहीं शिल्पा शेट्टी के घर भी उन्हीं के घर काम करने वाले नौकर ने चोरी कर ली थी घर के नौकरों पर आज के जमाने में भरोसा करना बहुत मुश्किल हो गया है.