वायरल हो रही है वो वीडियो जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में शामिल सोनाक्षी सिन्हा के पैरंट्स बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम को स्पॉट किया गया रेड कार्पेट पर वो स्पॉट किए गए पैप्स के लिए पेपराजी के लिए उन्होंने पोज भी दिया.
इस मौके पर उनके साथ पहुंचीं तरुणा सिन्हा उनके बेटे की पत्नी तरुणा सिन्हा दिखाई दी लेकिन जब वो पोज देने के लिए सास ससुर के साथ नहीं जा रही थी साइड में खड़ी थी तो पूनम उन पर चिल्ला पड़ी और उन्हें अंदाजा नहीं था कि कैमरे में पूनम का ये एक्सप्रेशन भी उनका ये व्यवहार कैप्चर हो गया.
![Poonam Sinha gets angry at daughter-in-law Taruna at Sonakshi's wedding Poonam Sinha gets angry at daughter-in-law Taruna at Sonakshi's wedding](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/Poonam-Sinha-gets-angry-at-daughter-in-law-Taruna-at-Sonakshis-wedding-300x169.jpeg)
पूनम ने जिस अंदाज़ में बहु तरुणा सिन्हा से कहा तुम वहाँ क्यों खड़ी हो यहाँ आओ हमारे साथ फोटोस क्लिक कराओ पूनम की बात सुनते ही करुणा अनकंफर्टेबल थी लेकिन फिर भी मीडिया के सामने आईं शत्रुघ्न सिन्हा भी अपनी बेटी की तरह प्यार करने वाली अपने बहू को खूब लाड प्यार दुलार करते नजर आए.
इस मौके पर काफी मीडिया शाई नजर आएँगे तरुणा सिन्हा फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.