सुपरस्टार प्रभास की फ़िल्म कलकी को सिनेमाघरों में आज हो चुके हैं तीन हफ्ते और तीन हफ्तों में दुनियाभर से कर ली है रिकॉर्ड तोड़ कमाई लेकिन आज फ़िल्म को 21वें दिन मोहर्रम की छुट्टी का दिन मिला जिसके चलते इस फ़िल्म के कलेक्शन में आज एक बार फिर से बड़ा उछाल आ चुका है तो कलकी फ़िल्म के 21 दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में सुपरस्टार प्रभास अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी की कलकी फ़िल्म जिसे हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था 27 जून को.
बच्चन परिवार से अलग होते ही ऐश्वर्या- आराध्या के ख़िलाफ़ आई ये बेहद बुरी खबर
और इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में आज हो चुके हैं 21 दिन यानी की पूरे तीन हफ्ते और आपको बता दें की जहाँ फ़िल्म को तीन हफ्ते हो चुके हैं लेकिन इस फ़िल्म के कलेक्शन अभी भी नयी फिल्मों से ज्यादा होता जा रहा है और ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में कलकी मूवी बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई कर करके ही रुकेगी जी हाँ आपको बता दें नागअश्विन के डायरेक्शन में बनी कलकी फ़िल्म को जहाँ 21 दिन हो चुके हैं.
सगे भाइयों का उतारा घमंड, सोनाक्षी सिन्हा ने कर डाला तगड़ा पलटवार
लेकिन फ़िल्म ने 21 दिनों के अंदर हर एक एरिया से ताबड़तोड़ कमाई की फिर चाहे वो हिंदी मार्केट हो तमिलनाडु हो कर्नाटक हो केरला हो या तेलुगु स्टेट से हो सब दूर से फ़िल्म के जो कलेक्शन है ना वो पूरी तरह से धमाकेदार है तो आज मैं आपको कल के हिंदी कलेक्शन बताऊँगी उसके बाद इस फ़िल्म के साउथ वर्ड के अलग अलग कलेक्शन भी बताने वाली हूँ तो आइये आपको बताते हैं सबसे पहले हिंदी वर्जन के कलेक्शन.
![Prabhas's Kalki 2898AD's 21st day blast, you will be shocked to know the collection Prabhas's Kalki 2898AD's 21st day blast, you will be shocked to know the collection](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Prabhass-Kalki-2898ADs-21st-day-blast-you-will-be-shocked-to-know-the-collection-300x169.jpg)
फिर बात करेंगे तमिलनाडु केरला और बाकी सब स्टेटस के टोटल कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि कलकी फ़िल्म ने शुरुआती 19 दिनों में हिंदी नेट कलेक्शन ही 257 करोड़ 62 लाख रूपये का किया था वही 20वें दिन इस फ़िल्म का हिंदी नेट कलेक्शन 3 करोड़ 20 लाख रूपये के रेंज में रहा लेकिन आज 21वें दिन मोहर्रम की छुट्टी है जिसके चलते इस फ़िल्म की ओक्यूपेंसी में जो ग्रोथ देखने को मिली है वो कल के मुकाबले 40 से 45 परसेंट ज्यादा है.
राधिका मर्चेंट ने शादी के बाद पहली बार दिखाया सुहागन लुक, सिंदूर-मंगलसूत्र में चमकी नई-नवेली दुल्हन
यानी की कलकी फ़िल्म अपने 21वें दिन सिर्फ हिंदी नेट कलेक्शन ही 4 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है इसी के साथ कलकी मूवी का शुरुआती 21 दिनों में हिंदी नेट कलेक्शन 265 करोड़ 32 लाख रूपये का हो चुका है तो हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 315 करोड़ 72 लाख रूपये अब आपको बताये इस फ़िल्म के अलग अलग स्टेटस के टोटल कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले ये क्लियर कर दूँ की ये फ़िल्म नॉर्थ इंडिया में हिंदी में रिलीज हुई.
जिसका ग्रोस कलेक्शन तो 315 करोड़ 72 लाख रूपये का हुआ है लेकिन फ़िल्म का नोर्थ इंडिया में तमिल तेलुगु वर्जन भी डब करके रिलीज किया गया था और वो आपको बता दें फ़िल्म ने नॉर्थ इंडिया से साउथ लैंग्वेजेस का कलेक्शन 21 करोड़ 30 लाख रूपये का किया यानी की नॉर्थ इंडिया में यहाँ पर कलकी फ़िल्म के हिंदी प्लस साउथ लैंग्वेजेस के जो टोटल ग्रॉस कलेक्शन है वो 337 करोड़ 2 लाख रूपये के हो चुके है.
जावेद जाफरी के बेटे को अम्बनीज ने दिया 30 करोड़ का घर गिफ्ट में, न्यूज़ फ़ैलाने वाले पे भड़के जावेद
अब अगर बात करें साउथ एस्टेट्स के कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि कलकी फ़िल्म का जो मेन मार्केट था यानी की तेलुगु स्पीकिंग स्टेट्स आंध्र प्रदेश और तेलंगाना वहाँ से फ़िल्म का ग्रोस कलेक्शन वहां से 311 करोड़ रूपये का हो चुका है साथ ही साथ इस फ़िल्म ने कर्नाटक का यहाँ से मैक्सिमम कन्नड़ा भाषा बोली जाती है वहाँ से ग्रॉस कलेक्शन किया है 80 करोड़ का साथ ही साथ फ़िल्म ने केरला से भी लगभग 30 करोड़ रूपये की कमाई की.
और इसके अलावा फ़िल्म का जो तमिलनाडु का ग्रॉस कलेक्शन है वो रहा 45 करोड़ रूपये का इसी के साथ यहाँ पर कलकी फ़िल्म का हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं का जो ऑल इंडिया ग्रोस कलेक्शन है वो 803 करोड़ रूपये का हो चुका है जी हाँ कलकी फ़िल्म ऑल इंडिया ग्रोस कलेक्शन है वो 800 करोड़ रूपये से ज्यादा का कर चुकी है.
कैंसर के ख़तरनाक इलाज के बीच तड़पती हिना ख़ान को माँ ने सम्भाला
और इस फ़िल्म का जो ओवरसीज़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो हुआ है 262 करोड़ रूपये और इसी के साथ कलकी मूवी का 21 दिनों का जो वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स होता है कनेक्शन बनता है वो हो चुका है 1065 करोड़ रूपये ई हाँ अपने 21 दिनों में कलकी मूवी दुनिया भर से 1065 करोड़ रूपये की शानदार कमाई करके ब्लॉकबस्टर का टैग हासिल कर चुकी है.
तो फ़िल्म धीरे धीरे करके 1100 करोड़ के आंकड़े के करीब होती जा रही है लेकिन देखना ये है की क्या ये फ़िल्म 1100 करोड़ पे रुक जाएगी या उससे भी ज्यादा इस फ़िल्म का कलेक्शन होगा वैसे आपको गलत लगता है कलकी फ़िल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहेगा कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अम्बानियों की पार्टी से अलग हुए बूढ़े धर्मेंद्र से जुड़ी आई बेहद दर्दभरी खबर