सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान और रूही के किरदार में नजर आने वाले शहजादा धामी और प्रतीक्षा होन्मुखी के इस शो से फायर होने की असली वजह अब सामने आई है दरअसल इस शो के मेकर राजन शाही ने टर्मिनेट किया शहजादा और प्रतीक्षा के साथ कॉन्ट्रैक्ट सडेनली और उसके बीच का कारण भी बताया गया हैं.
मशीनों से खुलते है CM केजरीवाल के आलीशान घर के दरवाज़े
दरअसल शो की शूटिंग के दौरान ऐसी घटना घटी जिसके बाद दोनों को सिर्फ फायर किया गया जी हाँ चौथे जेनरेशन को शो में दिखाया जा रहा है चौथे जेनरेशन की लव स्टोरी चल रही है अरमान अधीरा और रूही के बीच ऐसे मौके पर समृद्धि शुक्ला, शहज़ादा धामी और प्रतीक्षा हो मुखी की जो स्टोरी थी लव ट्राएंगल वाली.
भारत छोड़ने वाले है अनुष्का-विराट, बच्चों संग लंदन शिफ्ट होने का फ़ैसला
इस लव ट्रैंगल में शहजादा और प्रतिशा के अनप्रोफेशनल बिहेव्यर ने किया राजन को मजबूर टर्मिनेट करने के लिए उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट जी हाँ आपको बता दें 15 मिनट में ये पूरी घटना घटी है रियल रीज़न ये है की प्रतिक्षा शो की शूटिंग के दौरान बैरियर क्रिएट कर रही थी जी हाँ कहना है ये साफ क्रू मेंबर्स के साथ उनका मजाक करना.
ये नन्हे बच्चे है अंबानी परिवार की चौथी पीढ़ी
और उन्हें बुरी तरीके से ट्रीट करना प्रतीक्षा को काफी भारी पड़ गया जी हाँ हम आपको बताना चाहेंगे शो के सेट पर चल रही थी शूटिंग हॉस्पिटल से जुड़े एक सीन की और प्रतीक्षा वहीं हँस पड़ी थी असिस्टेंट डायरेक्ट वो काफी गुस्सा आया था इस मौके पर प्रतीक्षा पर जिसके कारण वो भड़क गए थे और प्रतीक्षा और साथ साथ में शहजादा ने कॉपरेट नहीं किया था.
दोनों मेकअप रूम में जाकर कर रहे थे ऐसे स्टंट डायरेक्टर के खिलाफ़ व्यवहार बुरी तरीके से और शूटिंग में काफी डिफिकल्टीज़ आ रही थी जिसके कारण दोनों को ही शो से टर्मिनेट होने के साथ शो को हमेशा के लिए अलविदा टाटा बाइ बाइ कहना पड़ा फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी के बाद सबसे हटकर सेलेब्रेट किया गया रिसेप्शन