एसएस राजमौली और महेश बाबू की फ़िल्म को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही है इसे एसएसएमबी29 नाम से बुलाया जा रहा है जंगल ऐडवेंचर पर बेस्ड इस फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन पर काम शुरू हो चुका है इसे इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है, राजमौली इस फ़िल्म के लिए खुद को ट्रेंड कर रहे हैं. ताजा जानकारी ये है कि राजमौली की इस फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा दिखाई देंगी पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से कमबैक करने वाली है.
वो रजामौली के बिग पैन वर्ल्ड प्रोजेक्ट से बड़े पर्दे पर वापसी कर सकती है पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी है जिसमें बताया है फ़िल्म राइटिंग के फाइनल स्टेज पर है अगले साल अप्रैल तक ये फ़िल्म फ्लोर पर आ जाएगी. राजामौली फीमेल के तौर पर एक ऐसे चेहरे को चाहते थे जो ग्लोबल्ली फेमस हो इंडिया को ग्लोबल तौर पर प्रेज़ेंट कर सके, इसलिए उन्होंने प्रियंका को बतौर लिए चुना है. प्रियंका चोपड़ा के साथ पिछले छे महीनों में उनकी कई मीटिंग भी हुई है.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
प्रियंका चोपड़ा इस फ़िल्म से 6 साल बाद इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री में वापसी करेंगी इसके पहले वो फरहान अख्तर के साथ स्काई इज पिंक में नजर आई थीं सोर्स ने कहा प्रियंका चोपड़ा राजमौली के साथ कोलैबोरेट करने के लिए उत्साहित थे महेश बाबू के साथ वो इस ऐडवेंचर फ़िल्म में काम करना चाहती हैं उनके इस रोल में बहुत सारा ऐक्शन भी होगा इसलिए भी प्रियंका इस फ़िल्म को लेकर उत्साहित हैं. प्रियंका ने इस रोल के लिए तैयारी करना भी शुरू कर दिया है वैसे राजमौली इस फ़िल्म को बहुत बड़े स्केल पर बनाने जा रहे हैं.
कुछ ऐसा जो आज तक इंडियन सिनेमा में नहीं हुआ है राजमौली की फ़िल्म में वीएफएक्स का भारी भरकम इस्तेमाल होता है इसी कारण फ़िल्म पर खूब पैसा भी खर्च किया जा रहा है पिक्चर का बजट करीब 1000 करोड़ रुपये पहुँच जाएगा इसे बनाने से पहले राजमौली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआइ की ट्रेनिंग ले रहे है वो एसएसएमबी29 में सिर्फ वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं करने वाले बल्कि एआई का भी इस्तेमाल करेंगे राजमौली एआइ का इस्तेमाल कर कुछ किरदारों और जानवरों को बनाएंगे.
खबर आई थी की एसएसएमबी29 के लिए दुनिया भर से ऐक्टर्स को कास्ट किया जा रहा है इंडोनेशिया की ऐक्टर्स चेल्सी इस्लाम का नाम भी लगातार फ़िल्म से जुड़ता रहा है मगर मेकर्स ने कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है राजमौली का प्लान है कि शूट के साथ साथ फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी चलता रहे ताकि फ़िल्म का काम तय समय से पूरा हो सके बताया जा रहा है की ये फ़िल्म 2028 में रिलीज होगी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.