बॉक्स ऑफिस पर अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल का जलवा बरकरार है इस फ़िल्म की कमाई की रफ्तार जारी है पुष्पा राज का क्रेज दर्शकों में कम नहीं हो रहा है. हालांकि फ़िल्म के कारोबार में अब गिरावट दर्ज की जा रही है बावजूद इसके ये फ़िल्म नई रिलीज हुई फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन कर रही है, मतलब ये की अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अपने के चौथे हफ्ते भी तगड़ी कमाई की है. जहाँ एक तरफ फ़िल्म ने रविवार यानी 29 दिसंबर को 25 दिनों के बाद भी डबल डिजिट में कमाई कर 16 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया.
वहीं दूसरी तरफ पुष्पा 2 के जादू के आगे वरुण धवन की मूवी बेबी जॉन का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल है पुष्पा टु के सामने फ़िल्म पिट गई और रविवार को भी इसने कोई खास कमाई नहीं की. कुछ दिनों पहले ही देशभर में पुष्पा 2 ने 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था और अब इसकी कमाई 1100 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है यानी फ़िल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो ताबड़तोड़ कमाई कर ही रही है.
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 9
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 8
साथ ही साथ इस साउथ ब्लॉक बस्टर ने दुनिया भर में अपना डंका बजाकर रख दिया है फ़िल्म ने अब तक इतनी कमाई कर ली है ये पुष्पा 2 द रूल की कमाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे इसकी अब तक की टोटल कमाई का लेटेस्ट आंकड़ा सामने आ गया है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक पुष्पा 2 ने भारत में 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है वहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1750 करोड़ से ज्यादा की कमाई फ़िल्म कर चुकी है.
कुल मिलाकर फ़िल्म को लेकर हुए इतने कॉन्ट्रोवर्सीज के बाद साउथ ब्लॉक बस्टर ने गदर मचा रखा है और साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की सभी फिल्मों को मात दी है इसी के साथ ये फ़िल्म देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन चुकी है और सिनेमाघरों में भीड़ और कमाई के आंकड़े देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि फ़िल्म इस हफ्ते भी ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है.