ना जाने कितने लोगों को इस बात की गलतफहमी है की अंबानी परिवार को पैसों का बड़ा गुमान है वो घमंड में चूर है लेकिन कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि अंबानी परिवार के इकलौते दामाद आनंद पीरामल एक साधारण से बुजुर्ग महिला के आगे हाथ जोड़कर खड़े हैं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता भी हाथ जोड़कर खड़ी है.
शादी के बीच बड़ी बहु श्लोका को जन्मदिन पर अंबानियों का बड़ा तोहफ़ा
और बार बार अपना सिर इस महिला के सामने झुका रही है अनंत अंबानी बुजुर्ग महिला का हाथ पकड़े हैं वो राधिका को बुलाकर उनसे मिलवाते हैं दोनों बुजुर्ग महिला के पांव छूते है ये वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है और साथ ही अंबानी परिवार के सादगी को दिखा रहा है अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपनी शादी में हुए संस्कारों से पहले ही लोगों का दिल जीत चुके हैं.
श्लोका मेहता और आकाश अंबानी द्वारा अनंत अंबानी के साथ ससुराल में राधिका मर्चेंट का भव्य स्वागत
दरअसल इस वीडियो वायरल में दिख रही महिला का नाम शानतेरी नायक हैं जिनका मुंबई के माटुंगा इलाके में मैसूर कैफे है ये कैफे अपने साउथ इंडियन खाने के लिए मशहूर है हर संडे अंबानी फैमिली इन्हीं के कैफे से खाना खाती है सोचिए जहाँ आम आदमी से लेकर गरीब आदमी तक खाना खाता है वहीं का खाना अंबानीज के लिए भी आता है.
![Radhika Merchant-Anant Ambani Touched Old Lady Feet, Shloka Mehta Greet And Anand Piramal Greets Radhika Merchant-Anant Ambani Touched Old Lady Feet, Shloka Mehta Greet And Anand Piramal Greets](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Radhika-Merchant-Anant-Ambani-Touched-Old-Lady-Feet-Shloka-Mehta-Greet-And-Anand-Piramal-Greets-300x169.jpg)
शानतेरी नायक कल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन में पहुंची थी जैसे ही अंबानी फैमिली की नजर उन पर पड़ी पूरा अंबानी परिवार उनके आगे इस तरह से हाथ जोड़कर खड़ा हो गया फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अंबानी की शादी में 75 साल की हेमा मालिनी ने ढाया क़हर, बेटी पर पड़ी भारी