शादी के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहे हैं मुंबई के बाद लंदन में उनका एक और रिसेप्शन होने जा रहा है लेकिन इससे पहले अनंत और राधिका जामनगर पहुंचे हैं जामनगर दोनों के दिलों के काफी करीब है यहाँ जब राधिका पहुंची तो किस तरह से घर में नई बहू का गृह प्रवेश कराया गया ये लोगों के दिलों को छू गया अनंत और राधिका जैसे ही जामनगर के एअरपोर्ट पर उतरे.
ब्रेस्ट कैंसर से तड़पती हिना ख़ान की गंभीर हालत देख बॉयफ्रेंड का फ़ैसला
फूलों और ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया पूरी सड़क फूलों से भर दी गई लोगों का अभिनंदन स्वीकार करने के बाद अनंत अपने पैतृक घर पहुंचे सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में देखा जा सकता हैं कि किस तरह राधिका घर में गृह प्रवेश कर रही है और अनंत उन्हें निहार रहे हैं घर में राधिका पहले अपने पैर लगी थाली में रखती है और उसके बाद वो डिज़ाइनर कागज पर अपने पांव की छाप देती है.
![Radhika Merchant Performs Griha Pravesh at Anant Ambani's Jamnagar House Radhika Merchant Performs Griha Pravesh at Anant Ambani's Jamnagar House](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Radhika-Merchant-Performs-Griha-Pravesh-at-Anant-Ambanis-Jamnagar-House-300x169.jpg)
इस छाप को पंडित जी उठा लेते हैं इस दौरान राधिका सिंपल लहरिया राजस्थानी पिंक सूट में दिखती है नो मेकअप लुक में वो बेहद खूबसूरत नजर आती है जिसे आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अंबानी परिवार ने सलमान- ऐश्वर्या को दिया ये आलीशान तोहफ़ा