जी हाँ आज हम बात कर रहे हैं कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत के बारे में राखी सावंत ने उर्फी जावेद को बुरी तरह से लताड़ा है ये कहकर कि आखिर उन्हें हो क्या गया है उर्फी को अपनी बहन बताने वाली राखी का उन पर गुस्सा करना भी जायज था दरअसल राखी सावंत के विचार को फिर से बिल्कुल भी मिलते नजर नहीं आए राखी सावंत अरमान मलिक के दो शादियों के खिलाफ़ खड़ी है और उर्फी ने अरमान को सपोर्ट किया.
शादी के छह साल बाद मम्मी-पापा बनेंगे युविका चौधरी-प्रिंस नरूला
जिसके कारण राखी उन पर भड़क गई बता दें यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों ही पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी के सीज़न थ्री में पहुंची है जिसे होस्ट अनिल कपूर कर रहे हैं इस शो में कृतिका के साथ के अरमान के बांड और पायल का इमोशनल होना राखी को बहुत ज्यादा दुखी कर गया राखी ने अपने हालातों से पायल की हालातों को जोड़ा.
![Rakhi Sawant clashes with Urfi Javed against Armaan Malik Rakhi Sawant clashes with Urfi Javed against Armaan Malik](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/Rakhi-Sawant-clashes-with-Urfi-Javed-against-Armaan-Malik-300x169.jpg)
और उर्फी का जो अरमान पर लुटाना उन पर मेहरबान हो ना राखी को दिखा इससे राखी काफी भड़की और उन्होंने कहा उर्फी तुम मेरी बहन हों लेकिन ये क्या कर रही हो किस पर तुम फिदा हो रही हो किसे सपोर्ट कर रही हो ये सारासर गलत है फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
Kalki 2898AD Box Office Collection 2nd Day