नितेश तिवारी वाली रामायण के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है रणबीर कपूर फ़िल्म में राम बने हैं को प्रोड्यूसर यश इसमें रावण के किरदार में होंगे रिपोर्ट ये भी थी की यश का किरदार फ़िल्म के दूसरे पार्ट में ज्यादा बड़ा होगा अब पता चला है कि यश कब से रामायण की शूटिंग इस साल शुरू करने वाली है फ़िल्म फेयर की रिपोर्ट के मुताबिक यश इस साल मार्च से इसे जॉइन करेंगे और फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे यश मार्च तक टॉक्सिक सिफारिश हो जाएंगे.
खबर है कि 10 अप्रैल को टॉक्सिक रिलीज होगी इससे पहले यश इसके सारे पैच वर्क वगैरह पूरे कर लेंगे बस प्रमोशन का काम बचा रह जाएगा जिसे रामायण की शूटिंग के साथ पूरा किया जा सकता है बीते दिनों हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में यश ने कन्फर्म किया कि वो रामायण प्रोजेक्ट में बतौर प्रड्यूसर और ऐक्टर जुड़ेंगे यश ने नितेश तिवारी के साथ इस फ़िल्म की डिस्कशन पर भी बात की कहा था नितेश ने मुझसे रामायण की बात की.
- शाहरुख़ खान की Dunki ना चलने पर राजकुमार हिरानी ने क्या कहा?
- खुशी कपूर का हाथ झटकने के बाद इब्राहिम अली खान की प्रोड्यूसर से लड़ाई!
- मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान मिस्ट्री गर्ल को कर रहे हैं डेट, कैफे में दिखे एक साथ!
वो सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे उन्होंने मुझे बताया कि उनका क्या विजन है क्या हो रहा है वो कास्ट वगैरह के साथ इन सभी को एक साथ नहीं ला पा रहे हैं यश ने ये भी बताया था कि इसके बाद नितेश और वीएफएक्स कंपनी डीएनईजी एंड प्राइम फोकस के साथ उन्होंने मीटिंग की थी इस प्रोजेक्ट को एक साथ मिलकर ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर ले जाने की प्लानिंग चल रही है यश फ़िल्म के को प्रोड्यूसर हैं.
उन्होंने इस फ़िल्म को अपने किरदार रावण पर बात करते हुए बताया की प्रोड्यूसर नामित उन्हें रावण का किरदार ऑफर करने में बहुत संकोच कर रहे थे जब उन्होंने यश से पूछा कि क्या वो रामायण में रावण बनेंगे तो यश बोले एक किरदार को किरदार की तरह ट्रीट किया जाए अगर ऐसा नहीं होगा तो आज के समय में ये फ़िल्म नहीं चलेगी इस तरह के बजट पर बनने वाली इस तरह की फ़िल्म के लिए जरूरी है किस लेवल के ऐक्टर्स ही साथ में कास्ट किए जाएं.
जो साथ आये और इस प्रोजेक्ट पर काम करे ये फ़िल्म आपसे और आपके स्टारडम से परे है हमें इस प्रोजेक्ट के विजन पर सबसे ज्यादा काम करना होगा खैर नितेश तिवारी की रामायण उनके कैरिअर की सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट और फिल्मों में से एक है उधर यश की बात करें तो टॉक्सिक थी उनके कैरिअर की बहुत ज़रूरी फ़िल्म है ये केजीएफ 2 के बाद उनकी पहली फ़िल्म होने वाली है इसे जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है ये देखना होगा.