आज हम बात करेंगे कपूर परिवार को लेकर इन दिनों कपूर परिवार चर्चा में है क्योकि करीना कपूर के छोटे लाडले बेटे जेह का जन्मदिन बीता है जन्मदिन के खास मौके पर कुछ ऐसी चीजें होती देखने गई जिसे यकीन मानियेगा देखने के बाद फैन्स भी हैरान हो गए कहते हैं कि जब इंसान अपनी जिंदगी में कोई हमसफ़र चुनता है तब वो उम्मीद करता है कि जब उसको उसके सहारे की जरूरत हो तब वो साथ देगा मगर जब वो शख्स आपका साथ ना दे आप गैरों का साथ लेते है हम ऐसा क्यों बता रहा हैं आइये आपको बताते हैं.
ईशा देओल की दूसरी शादी का हुआ ऐलान
हाल ही में जेह के जन्मदिन के मौके पर रणधीर कपूर यानी कि करीना कपूर के पिता नाना नानी भी पहुंचे बबीता कपूर भी पहुंची मगर रणधीर और बबीता के रिश्ते इतने खराब है की किसी से छुपे नहीं है वो भले ही हर इवेंट में साथ दिखाई पड़ते हो उन्हें कभी भी तलाक नहीं लिया मगर वो सेपरेट ही रहे बबीता अपने दोनों लड़कियों को लेकर रणधीर से अलग हो गई क्योंकि वक वक्त पे और रणधीर कपूर नहीं चाहतीं थीं कि करिश्मा और करीना कपूर इस इंडस्ट्री में काम करें.
ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी पर अमिताभ बच्चन ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब
मगर अपने बेटियों का करियर लाने के लिए उन्हें उस मुकाम पर पहुंचाने के लिए उन्होंने अपने पति से अलग होने का फैसला किया था हालांकि दोनों ने कभी भी तलाक नहीं लिया क्योंकि दोनों को ही शादी नहीं करनी थी इसलिए वो कभी साथ आ जाते हैं और कभी इस सेपरेट हो जाते हैं इसको लेकर कई बार उनकी संपत्ति को लेकर भी सवाल उठता है क्योंकि कहीं ना कहीं देखा जाता है कि जब रणधीर और बबीता अलग अलग है तो आखिरकार उस संपत्ति का क्या होगा जो रणधीर कपूर के पास है अब ऐसे में उम्र के साथ आपको जो हैं कई दिक्कतें होने लगती है.

जब एक उम्र आ जाती है तब कहीं ना कहीं देखा जाता है की आप को सहारे की जरूरत पड़ती है रणबीर कपूर को हाल ही में किसी और का सहारा लेते हुए देखा गया जबकि उनकी अपनी पत्नी बबीता ने उनका साथ छोड़ दिया क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं हाल ही में सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे जेह अली खान को लेकर इस वक्त चर्चा है बीते दिन यानी कि 22 फरवरी को उनका जन्मदिन रहा है जिसका काफी धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेशन देखने को मिला इस मौके पर कई सितारे पहुंचे थे.
अमिताभ के घर जलसा पर हुआ पथराव, मुसीबत में फंसा बच्चन परिवार
और दोनों के परिवारवालों ने शिरकत भी की लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ की जेह के नाना और नानी दोनों बुरे तरीके से ट्रोल हो गए तो जी हाँ एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें रणधीर कपूर अपनी कार से निकलते हैं और उनके हाथ पर छड़ी है वो उम्र की वजह से ये ठीक से चल नहीं सकते हैं तो उनका सहारा एक फीमेल नर्स बनी हुई थी हालांकि ठीक पीछे उनकी पत्नी भी नज़र आयीं जो की पेपराजी को फ्लाइंग किस देती हुई दिखाई पड़ी.
इसके बाद ये विडिओ वायरल हो गया और लोग दो बातों को लेकर रणधीर को ट्रोल करने लगे पहली बात ये है कि ये नर्स मेल भी हो सकती थी दूसरी बात यह है कि उनकी खुद की पत्नी उनका सहारा क्यों नहीं बनी क्यों उनको सहारा बनना ही दे रही है और विडिओ इन्स्टैंट बॉलीवुड ने साझा किया और लिखा जेह के नानू और नानी रणधीर कपूर और पत्नी बबिता जेह अली खान के जन्मदिन के समारोह में शामिल हुए हालांकि अब लोग क्या ट्रोल कर रहे हैं ये आपको बताते है.
दो टुकड़ों में बंटा देओल परिवार, धर्मेंद्र ने छोड़ा घर
वीडियो देखकर लोग खरी खोटी सुना रहे हैं एक ने लिखा मुझे लगा उनके हाथ है और वो उनकी पत्नी का है एक ने कहा क्या फायदा ऐसे बीवी का जो बुढ़ापे में आपका सहारा ना बने तो किसी ने लिखा तो भाई मेल नर्स भी आप रख सकते थे ऐसे में आपको जानकारी दे दें कि खूब ट्रोल किए जा रहे हैं रणधीर कपूर और बबीता ऐसे में कई सवाल उनपे उठ रहे हैं तो वही किसी ने कहा कि वैसे मेल नर्स भी तो मिल सकती थी किसी ने लिखा वाइफ को कोई जरूरत नहीं है.
और कोई फिक्र नहीं है वो फ्लाइइंग इस देने में लगी हुई है यहाँ तो कॉमेन्ट देखकर साफ तौर पर ऐसा लग रहा है कि फैन्स को ये समझ ही नहीं आया की आखिरकार रणधीर और बबिता का जो रिश्ता है वो अभी तक यही समझ में आ रहे है की उनका तो बहुत ही स्मूद है मगर आपको बता दें कि इनका रिश्ता एकदम खत्म सा है ये भले ही एक दूजे के साथ दिखाई पड़ते हैं मगर ये अलग अलग रहते हैं तो जानकारी दे दे की जब मन करता है तो बबिता रणधीर से अलग हो जाती है.
बेसहारा रणधीर को इसलिए नही संभालती बबिता कपूर
और फिर जब उनका मन करता है तो वो रणधीर के पास वापस लौट आती है अब ऐसे में ये कहीं ना कहीं रणधीर कपूर की प्रॉपर्टी को लेकर भी बीते दौरान कई सवाल उठते दिखाई पड़े कहा तो यही जा रहा था कि हो सकता है कि रणधीर की प्रॉपर्टी के दो हिस्से हो जाए क्योंकि अगर बबीता की बात की जाए तो बबिता रणधीर की हरकतों से बिल्कुल भी नाखुश हैं वो अपने पति की हरकतों से खुश नहीं हैं और एक वक्त पे रणधीर कपूर से बबीता का सेपरेट होना भी उनकी बेटियों के भविष्य के लिए ही था.
जी हाँ आपको बता दें कि अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो दरअसल बबिता ने रणधीर को बहुत पहले ही छोड़ दिया था हालांकि दोनों का कभी भी अधिकारिक तौर पर तलाक नहीं हुआ है क्योंकि दोनों ने कभी वैसे डाइवोर्स लिया ही नहीं क्योंकि ना तो कभी रणधीर को शादी करनी थी और ना ही कभी बबिता को तो उन्होंने खुद ही म्यूचुअली सेपरेट होने का फैसला ले लिया कविता ने ठाना कि वो करिश्मा और करीना के करियर को इस इंडस्ट्री में बनाकर रखेगी.
अमिताभ बच्चन ने खुद को 15 घंटे के लिए कमरे में किया बंद
मगर कपूर परिवार में आज तक कभी भी कोई लड़की बॉलीवुड इंडस्ट्री में नहीं आई थी मगर जब बबिता ने रणधीर से शादी की तो रंधीर ने बबीता का पहली करिअर फुल स्टॉप लगाया और उसके बाद बबीता ने ये ठान लिया कि वो कभी भी अपनी बेटियों के करियर पर विराम नही लगने देंगी तो यही पूरी कहानी है तो इसलिए आप जो सोशल मीडिया पर विडिओ देख रहे हैं.
और तरह तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं तो इनके बीच का रिश्ता तो बहुत पहले ही खत्म हो गया था ये जो रिश्ता आप पेपराजीज के सामने देखते है वो बस बस एक दिखावा है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बुढ़ापे से लाचार बबिता कपूर पर टूटा दुखों का पहाड़, बुरी तरह की गई शर्मिंदा