बॉलीवुड इंडस्ट्री में शानदार एक्ट्रेस नाइंटीज के समय से ही रही हैं रानी मुखर्जी, उनकी सुरीली आवाज और बूढ़ी आँखों ने हमेशा लोगों को अपनी तरफ खींचा है ऐसे में रानी मुखर्जी आज 46 इयर्स ओल्ड होकर कैसे अपनी जिंदगी के उस राज़ से पर्दा उठाते हुए लोगों को इमोशनल कर गई.
ऐश्वर्या के चेहरे को लेकर ये क्या बोल गये रणदीप हुडा?
जब उन्होंने अपनी बेटी के बारे में बताया लोग काफी इमोशनल हुए आज हम इस बारे में ही बात करेंगे बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में रीसेंट्ली बताया उन्हें अपनी जिंदगी में ताउम्र रहेगा क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी आदिरा के लिए एक सिबलिंग फरमाइस पूरी नहीं की उनकी बेटी 8 साल की हो रही है.
एल्विश यादव को सांपो के जहर मामले में मिली कोर्ट से बड़ी राहत
और अब अकेले ही हैं उनकी बेटी नाम तो दूसरा कोई भाई है ना कोई बहन रानी को इस बात का अफसोस हमेशा रहेगा कि वो अपनी बच्ची के लिए दूसरा को यह और उनका भाई या बहन नहीं ला पाई क्योंकि वो प्रेग्नेंट वो फिर से माँ बनने की अपनी ख्वाहिश को पूरा नहीं कर पाई.
![Rani Mukherjee will regret this for the rest of her life Rani Mukherjee will regret this for the rest of her life](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/Rani-Mukherjee-will-regret-this-for-the-rest-of-her-life-300x171.jpg)
रानी ने कहा आदिरा मिरैकल चाइल्ड है लेकिन अदीरा के लिए हम सिबलिंग नहीं ला पाए ये हमारी बदकिस्मती है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अमिताभ के ग़ुस्से की वजह से पत्नी जया ने उठाया था ये कड़ा कदम