समय रैना और रणवीर अलाहबादिया अब बच नहीं पाएंगे, दोनों के खिलाफ़ मुंबई पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है. खुद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं. मुंबई पुलिस की टीम खार स्टूडियो पहुंची हैं जहाँ समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेन्ट’ की शूटिंग की गई हो सकता है कि जल्द इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाए. दरअसल ‘इंडियाज गॉट लेटेन्ट’ के नए एपिसोड में रणवीर अलाहबादिया पहुंचे थे.
और यहाँ उन्होंने एक कंटेस्टेंट से इतनी गंदी, फूहड़ और गिरी हुई बात कही की हंगामा खड़ा हो गया रणबीर अलावा दिया ने कंटेस्टेंट से सवाल किया “तुम अपने माता पिता को से*क्स करते देखना पसंद करोगे या फिर उनके साथ ज्वॉइन करना चाहोगे” रणबीर यहीं नहीं रुके उन्होंने कंटेस्टेंट से एक और इतनी भद्दी बात बोली जिसे हम आपको बता भी नहीं सकते रणबीर और समय रैना जिस समय ये कह रहे थे वहाँ मौजूद लोग हंस हंसकर तालियां पिट रहे थे.
- बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Badass Ravikumar Box Office Collection Day 5
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Thandel Box Office Collection Day 5
- छावा एडवांस बुकिंग रिपोर्ट 1 दिन | Chhaava Advance Booking Report Day 1
इंडियाज गॉट लेटेन्ट के ये एपिसोड जैसे ही सोशल मीडिया पर रिलीज हुए हंगामा मच गया, माँ बाप को लेकर रणवीर अलाहबादिया ने जो कहा वो लोगों की बर्दाश्त से बाहर हो गया मामले की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि खुद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर एक्शन लेने के आदेश दे दिए. इंडियाज गॉट लेटेन्ट में अक्सर कॉमेडी के नाम पर फूहड़ता की हदें पार होती है.
गंदी गंदी गालियों को आज की पीढ़ी ने कब कॉमेडी और सेंस ऑफ ह्यूमर समझना शुरू कर दिया ये पता ही नहीं चला और उसी का नतीजा है की ये कॉमेडी आज यहाँ तक पहुँच गई कि स्टेज पर माँ बाप के से*क्स करने और उसे ज्वॉइन करने की बात कही जा रही है फिलहाल समय रैना और रणवीर अलाहबादिया दोनों बहुत मुश्किल में है पुलिस उन्हें किसी कीमत पर नहीं बख्शने वाली, फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.