मेरा बयान घर में आकर रिकॉर्ड कर लो प्लीज़ मैं पुलिस स्टेशन नहीं आ सकता, रणवीर अलाहबादिया की इस गुहार को मुंबई पुलिस ने खारिज कर दिया है. इंडियाज गॉट लैटेंट में अपने गंदे जोक्स को लेकर फंसे रणबीर अलाहबादिया पूछताछ से पीछे हट रहे हैं, वो घर से बाहर नहीं निकल रहे है. मुंबई पुलिस ने उन्हें दूसरी बार समन भेजा है रणबीर ने पुलिस से उनका बयान घर में रिकॉर्ड करने को कहा है, जिसे खारिज कर दिया गया है. इस केस में मुंबई पुलिस ने रणबीर को पूछताछ के लिए बुलाया था.
लेकिन वो पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे, दूसरी बार समन भेजे जाने पर रणबीर ने रिक्वेस्ट की थी उनका बयान उनके घर पर ही लिया जाए, लेकिन मुंबई पुलिस ने उसकी इस गुजारिश को खारिज कर दिया. पुलिस ने साफ मना करते हुए कहा कि रणबीर को खार पुलिस स्टेशन में उपस्थित होना होगा. रणबीर को दूसरी बार पुलिस ने पूछ्ताछ के लिए बुलाया था इससे पहले उन्हें बुधवार को भी पुलिस की ओर से समन भेजा गया था लेकिन वो हाजिर नहीं हुए.

उन्होंने पहले समन का कोई जवाब भी नहीं दिया और पूछताछ से लगातार बचने की कोशिश कर रहे हैं उधर समय रैना को भी पुलिस ने दूसरी बार समन भेजा है. समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया है कि वो इस वक्त अमेरिका में हैं और 17 मार्च को लौटेंगे, लेकिन पुलिस ने कहा है कि मामला इतना बड़ा है इसलिए उन्हें अभी पेश होना ही होगा. रणबीर के साथ साथ समय रहना भी पूछताछ से बचते दिखाई दे रहे हैं. रणबीर और समय के अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ़ भी केस दर्ज हुआ है.
जिन्होंने पहले एपिसोड से लेकर अब तक के शो में हिस्सा लिया था. महिला आयोग ने भी अलाहबादिया, समय रैना और अन्य को नोटिस भेजा है सभी को 17 फरवरी को एनसीडब्ल्यू के ऑफिस में बुलाया गया है, इस मामले में अभी तक अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी से पूछताछ हो चुकी है आज रोडीज के जज रहे रघु से भी साइबर सेल ने पूछताछ की, रघु भी इस शो में जज बनकर पहुंचे थे एक एक करके पुलिस अब सबको लपेटे में ले रही है.