प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह के तलाक की अफवाहें उड़ीं जब रणबीर ने दीपिका के साथ अपनी शादी की तस्वीरें ही डिलीट कर दी इसके बाद सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का नया लुक वायरल हुआ और उनका कैंडिडेट इंटरैक्शन वाग इंडिया के साथ सामने आया और जिसने उनसे पूछा गया फेवरेट पीस ऑफ ज्वेलरी उनकी क्या है.
अब्दु रोज़िक 7 जुलाई को दुबई में इस भाग्यशाली लड़की से करेंगे शादी
उन्होंने सीधा रिऐक्टरों किया और कहा पर्सनल सेंटीमेंटल वैल्यू अटैच टू देम आर माइ फेवरेट मोस्ट डियर पीसेस यानी कि जो उनका वेडिंग रिंग है वो उन्हें फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया जो उनकी वाइफ ने उन्हें प्रजेंट किया था और साथ साथ में रणवीर ने उसे सबसे क्लोज़ बताया उन्होंने कहा जो रिंग मेरी वाइफ ने मुझे दिया था.
पोती की उम्र की एक्ट्रेस संग सलमान खान करेंगे रोमांस
मेरी शादी में प्रजेंट किया था प्लैटिनम इंगेजमेंट रिंग ऑफ कोर्स मेरी माँ का दिया हुआ डायमंड ईयरिंग और मेरी ग्रैंडमदर का मोती जो मेरा फेवरेट है ये रणवीर ने कहा इस तरह से वॉग से बात करते हुए उन्होंने शो भी किया अपना रिंग और इसी के साथ रणवीर ने खंडन किया तलाक से जुड़ी अफवाहों का.
![Ranveer Singh responded on divorce with pregnant wife Deepika Ranveer Singh responded on divorce with pregnant wife Deepika](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Ranveer-Singh-responded-on-divorce-with-pregnant-wife-Deepika-300x171.jpg)
इसके अलावा उन्होंने सारी पिक्चर जो 2022 से 23 की डिलीट किए वेडिंग पिक्चर्स डिलीट की इस पर दीपिका उनके इंस्टा हैंडल पर बैक में जरूर है ऐसे में उनका रिश्ता खराब नहीं हुआ है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अनन्या पांडे से ब्रेकअप के 2 दिन बाद आदित्य रॉय कपूर को हुआ सारा संग प्यार