बॉलीवुड के फेमस रैपर रफ्तार ने दूसरी बार शादी रचा ली है, तलाक के 2 साल बाद रफ्तार फिर से दूल्हा बन गए हैं. रफ्तार ने फैशन स्टाइलिश मनराज जवांदा संग सात फेरे ले लिए हैं खबरों की मानें तो कपल ने आज ही शादी की है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है सामने आई वेडिंग की पहली फोटो में दूल्हा दुल्हन पेस्टल ट्रडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं, वहीं दोनों एक दूसरे को देख मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं इन तस्वीरों को देखकर फैन्स भी अपना दिल दे बैठे हैं.
शादी की तस्वीरों से पहले हल्दी सेरेमनी की भी कुछ फोटोज सामने आई थी जिसमें कपल मस्ती करते हुए नजर आया था वहीं हल्दी के मौके पर दोनों मैचिंग पीले और सफेद आउटफिट में दिख रहे थे इसके अलावा संगीत सेरेमनी के एक वीडियो में रफ्तार और मनराज जवांदा ‘सपनों में मिलती है’ गाने पर परफॉर्म करते हुए नजर आये थे रफ़्तार की पहली शादी कोमल बोहरा से हुई थी दोनों ने 5 साल तक डेटिंग के बाद दिसंबर 2016 में शादी कर ली थी.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
हालांकि उन्होंने 2020 में तलाक के लिए अर्जी दे दी थी जून 2022 में उनका तलाक फाइनली हो गया था रफ्तार की दूसरी पत्नी मनराज की बात करें तो वो पेशे से फैशन स्टाइलिश है रफ्तार इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है रफ़्तार हनी सिंह के साथ माफिया मुंडीर ग्रुप से भी जुड़े रहे थे रफ्तार ने तमंचे पे डिस्को धाकड़ और ऐसा मैं शैतान जैसे कई ट्रैक्स गाए है हमारी तरफ से रफ्तार को इस नए सफर के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं.