38 साल की उम्र में ही रश्मि देसाई करें ये दूसरी शादी, तलाक के 9 साल बाद टीवी की बहू ढूंढ रही जीवनसाथी, घरवाले ढूंढ रहे हैं जमाई, जी हाँ छोटे पर्दे की तपस्या यानी की रश्मि देसाई बनने वाली है दुल्हन, पहली फेल मैरिज के बाद 38 साल की उम्र में एक्ट्रेस फिर से शादी कर सेटल होने के लिए तैयार है. छोटी पर्दे पर कई सुपरहिट टीवी शो में काम कर घर घर पहचान बनाने वाले रश्मि देसाई ने करियर में खूब फेम हासिल किया.
टीवी शो से लेकर रिऐलिटी शो बिग बॉस तक का सफर तय करने वाली रश्मि ने अपने कॉन्फिडेंस खूबसूरती से मायानगरी में एक जगह बना ली लेकिन पर्सनल लाइफ में खूब तकलीफों का सामना करने वाली और 9 साल से अकेली जिंदगी बिता रही रश्मि के घर वाले अब अपनी बेटी के लिए रिश्ता ढूंढ रहे हैं एक्ट्रेस की फैमिली चाहती है की अब वो अपने पास्ट से बाहर निकलें और फिर से अपना घर बसा ले बता दें खुद रश्मि ने अपनी दूसरी शादी को लेकर अपडेट दिया है.
दरअसल अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में जब ऐक्टर्स ये पूछा गया कि वो अकेले अपनी लाइफ में खुश है या नहीं या फिर से किसी को चुन सकती है इस सवाल का जवाब देते हुए रश्मि ने कहा प्यार का तो पता नहीं क्योंकि मैं कई बार गलत नंबर डायल कर चुकी हूँ. कई बार ऐसा भी हुआ है की मुझे कोई लड़का पसंद नहीं आया तो उसकी प्रायोरिटी लड़का होता हैं लड़की नहीं मुझे लगता है भगवान मेरे लिए लड़का बनाना भूल गए.
लेकिन हाँ मेरी फैमिली मेरे लिए अच्छा रिश्ता देख रही है, इसके बाद रश्मि ने बताया कि अगर फैमिली कोई अच्छा ढूंढ लेती है या मुझे कोई पसंद आता है तो दूसरी शादी कर सकती हूँ. हालांकि एक्ट्रेस ने ये भी साफ किया कि उन्हें कोई जल्दबाजी नहीं है है अब शादी पर बात होते होते लगे हाथ रश्मि ने लाइफ पार्टनर को लेकर भी चॉइस भी बताई और कहा मुझे ऐसा लड़का चाहिए जिसका माइंड चीजों को लेकर क्लियर हो.
अगर 38 साल की रश्मि देसाई की बातकरें तो टीवी की पॉपुलर बहू में से एक एक्ट्रेस का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ा है, लेकिन रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने पहली शादी 2011 में की थी. टीवी एंकर नंदीश नंदू को अपना लाइफ पार्टनर बनाने के बाद ही कपल के बीच कम्पैटिबिलिटी इशू आनी शुरू हो गए थे, जिसके बाद 4 साल बाद यानी की 2015 में कपल ने डिवोर्स फाइल किया था.
साथ ही कपल का तलाक 2016 में फाइनल हो गया. तलाक के बाद टूटे दिल के साथ रश्मि देसाई ने एक बार फिर प्यार करने का फैसला लिया एक्टर अरहान खान को अपने पार्टनर के तौर पर देखना शुरू किया. दोनों बिग बॉस 13 में साथ दिखे थे, लेकिन नेशनल टेलीविजन पर सलमान खान ने अरहान की पोल खोलते हुए ऐक्टर को इक्स्पोज़ किया और रश्मि को बताया कि वो उन्हें धोखा दे रहे हैं.
बिग बॉस के सेट पर ही इस बात का भी खुलासा हुआ कि अरहान पहले से शादीशुदा है उनका एक बच्चा भी है जिसके बाद एक्ट्रेस ने अरहान से रिश्ता तोड़ लाइफ में मूवऑन किया और तब से अब तक एक्ट्रेस सिंगल लाइफ जी रही है खैर देखना होगा कि अब तक रश्मि को उनके सपनों का राजकुमार मिलेगा और कब एक्ट्रेस अपनी शादी की गुड न्यूज़ शेयर करेंगी.