सुर्ख लाल बनारसी साड़ी मेहंदी भरे हाथ माथे पर मुकुट और मांग में गहरा लाल सिंदूर माइकल की बंगाली दुल्हन बनीं श्रीजिता, पूरा हुआ बरसों पुराना सपना तो खुशी से फूली नहीं समाई माइकल की दुल्हनिया, अपनी देसी गर्ल को ब्याहने बुलेट पर बारात लेकर आए विदेशी सहिया, गोल्डन शेरवानी पहन स्वैग दिखाते नजर आए दूल्हेराजा तो आखिर जिस वेडिंग की झलक का इंतजार टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे के फैन्स लंबे वक्त से कर रहे थे फाइनली वो इंतजार खत्म हो गया है.
यह भी पढ़ें: अमीषा पटेल को हुआ करोड़पति बिजनेसमैन से प्यार, कौन हैं निर्वाण बिरला?
4 दिन की देरी से ही सही लेकिन और उनके विदेशी हस्बैंड माइकल ब्लम पेप की बंगाली वेडिंग की तस्वीरें सामने आ गई है जो अब हर किसी का प्यार बटोर रही है जैसा कि सब जानते हैं कि बीते साल अपने विदेशी बॉयफ्रेंड माइकल ब्लम पेप के साथ इंग्लिश वेडिंग करने वाली श्रीजिता ने शादी के डेढ़ साल बाद अब 10 नवंबर को बंगाली रीती रिवाजों से शादी की है इस बार श्रीजिता और माइकल ने गोवा में समंदर किनारे इंटिमेट डेस्टिनेशन वेडिंग की.
यह भी पढ़ें: डांसर सपना चौधरी ने नहीं लिए पति वीर साहू संग 7 फेरे, बेटी की शादी पर मां ने किया खुलासा
जिसमें परिवार के करीबी लोग और खास यार दोस्त ही शामिल हुए थे तो अब अपनी वेडिंग एल्बम से कुछ चुनिंदा तस्वीरें शेयर कर श्रीजिता ने फैन्स को अपने इस फेयरीटेल वेडिंग की झलक भी दिखा दी है शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए श्रीजिता ने कैप्शन में लिखा है “जीवन भर के लिए संजोया हमेशा के लिए हो गये” श्रीजित और माइकल की वेडिंग पिक्चर्स को देख फैन्स उनके इस ड्रीम वेडिंग की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं अपनी शादी के मौके पर श्रीजिता बेहद खूबसूरत लगीं.
![Red Banarasi saree and crown on the forehead... After one and a half years, beauty Shrijita Dey got married for the second time Red Banarasi saree and crown on the forehead... After one and a half years, beauty Shrijita Dey got married for the second time](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/11/Red-Banarasi-saree-and-crown-on-the-forehead.-After-one-and-a-half-years-beauty-Shrijita-Dey-got-married-for-the-second-time-300x171.jpg)
इस खास मौके के लिए श्रीजिता ने सुर्ख लाल बनारसी साड़ी पहनी थी जिसमें गोल्डन जरी का बेहद खूबसूरत काम किया गया है मेहंदी भरे हाथों में उन्होंने लाल चूड़ियां सोने के कंगन और शंख पोला पहना तो माथे पर मुकुट लगाए लाल बिंदी सजाए श्रीजिता गजब की खूबसूरत दिखीं देश विजेता की विदेशी संयम माइकल भी वाइट एंड गोल्ड कलर कॉम्बिनेशन की शेरवानी पहनें खूब जंची अपनी दुल्हनिया को बहाने के लिए माइकल बुलेट पर बारात लेकर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: 44 की करीना कपूर ने बढ़ाया तापमान, कियारा-सुहाना में छिड़ी फैशन की जंग
हाथों में एक दूजे का हाथ थामे दोनों ने गोवा के रिसोर्ट में समंदर किनारे साथ फेरे लिए वेडिंग पिक्चर्स में इन्हें एक दूजे के इश्क में डूबे हुए देखा जा सकता है शादी से 1 दिन पहले श्रीजिता और माइकल की मेहंदी हल्दी और संगीत की रस्में भी धूमधाम से की गई जिनकी झलक एक्ट्रेस ने पहले ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके दिखा दी थी उनकी ये तस्वीरें भी फैन्स को बेहद पसंद आई थी जानकारी के लिए बता दें कि सुजीता हमेशा से ही बंगाली दुल्हन बनकर शादी करना चाहती थी.
हालांकि बीते साल श्रीजिता ने जर्मन बॉयफ्रेंड माइकल के साथ जर्मनी में क्रिश्चियन वेडिंग की थी इससे पहले दोनों ने रजिस्टर्ड वेडिंग भी की थी इंग्लिश वेडिंग करने के बाद से ही श्रीजिता और माइकल बंगाली रीती रिवाज से भी शादी करना चाह रहे थे लेकिन उनका ये प्लैन बार बार डिले हो रहा था हालांकि अब इंग्लिश वेडिंग के डेढ़ साल बाद दोनों बंगाली रीती रिवाजों से भी पति पत्नी बन गए हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: दूसरी बार मां बनीं सपना चौधरी, बेबी के जन्म से घर में गूंजी किलकारियाँ?