सदाबाहर अभिनेत्री रेखा ने जो खूबसूरत स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाने पर डांस किया है उसके बारे में भी हम आपको बताना चाहेंगे जी हाँ सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने ‘लग जा गले’ इस गाने पर परफॉर्म किया है अबुधाबी में हुए आइफा अवार्ड 2024 के मौके पर गुलाबी लहंगे में दुल्हन की तरह सजकर भारी भरकम जेवर जेवरात के साथ रेखा फुल मेकअप में नजर आई 70 साल की होने जा रही हैं रेखा ने अपने जन्मदिन से कुछ टाइम पहले ही यह परफॉर्मेंस दिया है जो लोगों के लिए एक ट्रीट से कम नहीं है.

रेखा ने परफॉर्मेंस दिया अमिताभ बच्चन के गाने पर भी परफॉर्म किया परदेसिया गाने पर और उसके बाद जब गाना प्ले हुआ ‘लग जा गले से फिर ये हँसी रात हो ना हो’ इस गाने पर एक्सप्रेशन देती हुई रेखा मानो रो पड़ी थी ऐसा लग रहा था उनकी आँखों से आंसू आ जाएंगे बहुत भावुक रेखा की आँखें झुकी हुई थी अपने पुराने प्यार को शायद याद कर रेखा इस गाने की भावनाओं के साथ बह गई थी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: गोविंदा को गोली लगाने के बाद बेटा हुआ गायब…जाने घर के अन्दर क्या हुआ