सायरा बानो आमिर की बेटी आयरा खान को उनकी रिसेप्शन में आशीर्वाद देने पहुंची थीं दिलीप साहब के जाने के बाद बहुत कम ही पार्टियां अटेंड करती है सायरा बानो इस पार्टी में जब वो शरीक हुईं तो इस पार्टी में उन्हें खास तरीके से ट्रीटमेंट मिला खुद हेमा मालिनी और रेखा उन्हें वेलकम करने के लिए अपना स्वीट जेस्चर शो करते नजर आई सबसे ज्यादा खुशनुमा माहौल तब देखने को मिला जब रेखा सायरा से मिली.
दर्द से तड़पने के बाद आधी रात में अमिताभ ने किया रेखा को याद, खबर उड़ा देगी होश…
मीडिया के सामने फोटोज क्लिक करना छोड़कर रेखा सीधा सारा को देखकर दौड़ पड़ी और सीधा उनके पास गईं उन्हें वेलकम करने के लिए रेखा ने उन्हें गले लगाया और दोनों एक दूसरे को गले लगाकर काफी भावुक भी हुईं उससे जुडी कई विडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है आज हम बात करेंगे सायरा बानो और रेखा की मुलाकात को लेकर एक लंबे समय बाद सायरा और रेखा एक दूसरे से मिली.
![Rekha will make you cry - this painful truth related to Saira, both of them cried while hugging Rekha will make you cry - this painful truth related to Saira, both of them cried while hugging](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/01/Rekha-will-make-you-cry-this-painful-truth-related-to-Saira-both-of-them-cried-while-hugging-300x171.jpg)
थी दिलीप साहब के गुज़रने पर रेखा सायरा से नहीं मिल पाई और बच्चन परिवार आमिर खान सभी पहुंचे थे सायरा का दर्द बांटने लेकिन रेखा नहीं पहुंची इसलिए सायरा को दिलीप साहब के बिना किस तरह वो किस हाल में है ये जानने के लिए उनसे मिलकर सायरा को गले लगाकर उनके साथ अपना दर्द बांटती हुई सारा जब नज़र आयीं रेखा को देखकर उन्हें भी एहसास हुआ की जीवन इस उम्र में अकेले काटना कितना कठिन होता है.
EX सलमान ख़ान से नफ़रत पर पहली बार बोली ऐश्वर्या राय बच्चन
कम से कम 1 मिनट तक सायरा और रेखा एक दूसरे को गले लगाकर काफी भावुक हुए क्योंकि दोनों ही एक दूसरे का दर्द अच्छे से समझते हैं ना तो संतान है और ना ही कोई जीवन साथी ऐसा हाल है सायरा का और रेखा का इसलिए उन्हें एक दूसरे के दुख को दर्द को बाँटते हुए देख बाकी लोग भी काफी इमोशनल हुए हैं फिलहाल आप क्या कहेंगे इस खबर पर हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.